Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ने काशी में पेश किया ‘रिपोर्ट कार्ड’, कांग्रेस पर कसे तंज

PM मोदी ने काशी में पेश किया ‘रिपोर्ट कार्ड’, कांग्रेस पर कसे तंज

काशी में पीएम मोदी का दो दिन का प्रवास, हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
काशी में सीएम योगी के साथ पीएम मोदी
i
काशी में सीएम योगी के साथ पीएम मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाया. जन्मदिन मनाने के बाद पीएम मोदी दूसरे दिन भी वाराणसी में ही हैं. आज वो कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गईं थीं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. शाम को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

दो दिन के प्रवास के दौरान क्या है कार्यक्रम?

  • प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम लगभग पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से DLW आएंगे
  • DLW में थोड़ी देर रुकने के बाद सड़क मार्ग से रोहनिया थाने से आगे स्थित नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचेंगे
  • यहां प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर विकसित हो रहे प्राथमिक विद्यालय का जायजा लेंगे और आसपास के स्कूलों से आए 200 छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे
  • इसके बाद वह कूड़ा बीनने वाले बच्चों के जीवन संवारने वाले काशी विद्यापीठ के छात्रों से बातचीत करेंगे
  • अपने दौरे के दूसरे दिन 18 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड में जनसभा करेंगे
  • इससे पहले आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना, अटल इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे
  • कुंभकारी, शहर उद्योग और खादी व सोलर से जुड़े करीगरों को मशीन भी आवंटित करेंगे
  • पीएम मोदी काशी में 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण?

  • 362 करोड़ : शहरी विद्युत सुधार कार्य, पुरानी काशी (आइपीडीएस)
  • 84.61 करोड़ : 3722 मजरो में विद्युतीकरण का काम
  • 9.90 करोड़ : सिंगल फेज के 90 हजार मीटर लगाने का काम
  • 2.80 करोड़ : 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बेटावर का निर्माण
  • 2.58 करोड़ : 33 केवी विद्युत उपकेंद्र कुरुसातो का निर्माण
  • 2.74 करोड़ : नागेपुर ग्राम पेयजल योजना
  • 20 करोड़ : बीएचयू में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर
  • 14.10 करोड़ : बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना
  • 34 करोड़ : रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ आफ्थेल्मोलाजी
  • 23.08 करोड़ : 132 केवी विद्युत उपकेंद्र चोलापुर का निर्माण

पीएम मोदी के जन्मदिन पर काशी में हवन-पूजन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

जानिए- काशी में कैसे मनाया जा रहा है पीएम मोदी का जन्मदिन

पीएम मोदी के जन्मदिन पर काशी में हवन-पूजन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

मोदी दो दिनों के दौरें पर वाराणसी आए हैं. आज पहले दिन मोदी स्कूली बच्चों के साथ अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. मंगलवार को कुछ प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

नरउर गांव पहुंचे पीएम मोदी, स्कूली बच्चों से की मुलाकात

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी के पास स्थित नरउर गांव पहुंचें. वहां उन्होंने प्राथमिक स्कूल के बच्चों से मुलाकात की. देखिए यहां-

PM जन्मदिन पर रात वाराणसी में ही बिताएंगे

आज की रात पीएम मोदी वाराणसी में ही बिताएंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन 18 सितंबर को मोदी बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड में जनसभा करेंगे. आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना, अटल इंक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम काशी में 557 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा की

अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी वाराणसी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी वाराणसी में हैं. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 557 करोड़ की सौगात देंगे.

पीएम मोदी ने किया 500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया. पीएम ने यहां 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास-लोकार्पण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे.

आप मेरे हाईकमान इसलिए पाई-पाई का हिसाब दूंगा

आम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चार साल में काशी में किए गए विकास कार्य को दुनिया देख रही है. पीएम के मुताबिक वाराणसी में जो काम हुआ वो तो छोटी सी झलक है, अभी तो और ज्यादा विकास होना है. मोदी ने कहा कि आप मेरे मालिक और हाईकमान हैं इसलिए मैं पाई-पाई का हिसाब दूंगा.

प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा,

आप तो उस व्यवस्था के गवाह रहे हैं जब हमारी काशी को बाबा भोले के भरोसे, अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. चार साल पहले जब काशीवासी बदलाव के संकल्प को लेकर निकले थे, तब और आज में अंतर स्पष्ट दिखता है. जब मैं यहां आता था तो बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा यह सोचता था कि काशी को इससे कब मुक्ति मिलेगी. आज काशी के अधिकतर हिस्से से ये तार हटा दिए गए हैं.

पीएम मोदी ने काशी में दिए भाषण में क्या कहा?

  • काशी को ‘‘पूर्वी भारत का गेटवे’’ के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है
  • मैंने चार साल में क्या काम किया, इसकी थोड़ी सी झलक दिखाई है और मैं आपको इसका हिसाब दे रहा हूं
  • वाराणसी में वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की नींव रखी गई है. उम्मीद है यह सेंटर ‘‘स्टार्ट अप’’ को नई ऊर्जा देगा
  • मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं एक और वर्ष की शुरुआत बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं
  • आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है.
  • राज्य में योगी सरकार के आने के बाद बिहार, नेपाल, झारखंड और मध्य प्रदेश को जाने वाली सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है.
  • काशी में रिंग रोड बनाने की योजना पर बहुत तेजी से काम हो रहा है, जिसकी फाइल पिछली प्रदेश सरकार ने दबा कर रखी थी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2018,10:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT