Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM के 70वें बर्थडे पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस?

PM के 70वें बर्थडे पर क्यों ट्रेंड कर रहा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस?

बेरोजगार दिवस हैशटेग के साथ ट्वीट करके लोग पीएम मोदी से पूछ रहे है, ‘रोजगार कहां है?’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बेरोजगारी ट्रेंड
i
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बेरोजगारी ट्रेंड
(फोटो: Altered by Quint/PTI)

advertisement

17 सितंबर यानी आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन है. बीजेपी से लेकर राजनीतिक पार्टी के नेता पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर #Modiji, #PrimeMinister #HappyBdayNaMo, #NarendraModiBirthday के साथ लोग बर्थडे विश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर #NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #rashtriya_berojgar_diwas हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है. लेकिन पीएम के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस क्यों ट्रेंड कर रहा है?

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देशभर में छात्र नौकरी, परीक्षा, रुकी हुई भर्तियों को जल्द पूरी कराने की मांग और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. वो सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर पीएम मोदी और बीजेपी की वीडियो पर डिस्लाइक बटन दबा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि आज पीएम के बर्थडे पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटेग के साथ ट्वीट करके कई लोग पीएम मोदी से पूछ रहे है, 'रोजगार कहां है?'

यही नहीं पिछले कुछ दिनों में #9Bje9minuteindia, #5bje5minutes, #StopPrivatisation_SaveGovtJob जैसे हैशटैग ट्रेंड कराकर देश का यूथ नौकरी नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोजगार का बुरा हाल

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के ताजा के आंकड़े के मुताबिक भारत की शहरी बेरोजगारी दर 8.32 प्रतिशत पर चली गई है. वहीं देश की अर्थव्यवस्था भी नाजुक मोड़ पर है. अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी में 23 फीसदी की गिरावट हुई है, जो पिछले कई सालों में सबसे बड़ी गिरावट है. देश में जॉब क्रिएशन की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष महज 1.70 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं.

कोई ताज्जुब नहीं कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों के आने का सपना देखने वाले देश के पढ़-लिखे युवा आए दिन कभी घंटी, कभी थाली बजाकर तो कभी दीये और मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़ा बेचकर NSUI कर रहा विरोध

पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस भी इस बेरोजगार दिवस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. कांग्रेस पार्टी ने भी आज बेरोजगारी दिवस मनाने का ऐलान किया है. वहीं देश में कई शहरों में कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़ा बेचकर विरोध दर्ज करा रहा है.

लखनऊ में 'रोटी दो- रोजगार दो' के पोस्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह "रोटी दो- रोजगार दो" के पोस्टर लगाए गए हैं. हिन्दू आर्मी चीफ मनीष यादव ने ये पोस्टर लगवाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2020,12:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT