advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर दिल्ली के द्वारका में रावण दहन किया. पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र की भावना को आगे ले जाते हुए महिलाओं को और सशक्त बनाने और उनकी गरिमा की रक्षा करने के लिए काम करें.
पीएम मोदी ने कहा, "जिस देश में नवरात्र में देवी की पूजा की जाती है, लोगों को इस त्यौहार की भावना को आगे ले जाते हुए महिलाओं को और सशक्त बनाने के साथ-साथ उनकी गरिमा की रक्षा करने की दिशा में काम करना चाहिए."
पीएम मोदी ने आज मनाए जा रहे भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना की तारीफ की और कहा कि देश को इनकी सेवा पर गर्व है.
पीएम मोदी ने मंच पर राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे प्रतिभागियों के माथे पर तिलक लगाया. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गहलोत ने बताया कि रावण का 107 फुट ऊंचा पुतला और कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले पर्यावरण अनुकूल पटाखों से तैयार किए गए थे.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)