Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी की मजबूत सरकार के सामने ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

मोदी की मजबूत सरकार के सामने ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन क्या नई सरकार इन बड़ी चुनौतियों का मुकाबला कर पाएगी? 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
मोदी की मजबूत सरकार के सामने ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे
i
मोदी की मजबूत सरकार के सामने ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे
(फोटो: PTI)

advertisement

नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है. बीजेपी ने 303 सीट जीत कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार को उस जीत का असली जश्न है. नरेंद्र मोदी समेत उनके मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन जीत के साथ साथ चुनौतियां भी कम नहीं है. आइए जानते हैं मोदी सरकार की क्या हैं 10 बड़ी चुनौतियां.

1. अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना

चुनाव से कुछ वक्त पहले से ही देश में अर्थव्यवस्था में कमजोरी को लेकर सवाल उठने लगे थे. कंज्यूमर डिमांड में कमी, दिसंबर महीने की तुलना में जनवरी में एक्सपोर्ट में गिरावट. देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट और महंगाई में इजाफा. इस वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर में उम्मीद से कम रहने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में पीएम मोदी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि अर्थव्यवस्था को फिर से सही रफ्तार किस तरह पकड़ाएं.

2. बढ़ती बेराजगारी बड़ी समस्‍या

नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) की लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंसियल ईयर 2017-18 में देश की बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा थी.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी 2019 में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 5.9 फीसदी थी. इसके मुताबिक, इस साल फरवरी में देश में 3.12 करोड़ लोग रोजगार ढूंढ रहे थे, जबकि पिछले साल जुलाई में इनकी संख्या 1.4 करोड़ थी.

लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को घेरा था. ऐसे में मोदी सरकार 2.0 के लिए रोजगार के अपने पुराने वादे को पूरा करना और ज्यादा से ज्यादा रोजगार का मौका देना भी एक बड़ा मुद्दा रहेगी.

3. तेल के दाम काबू करने की चुनौती

पिछली मोदी सरकार के दौरान घरेलू सामान से लेकर पेट्रोल और डीजल के दाम के बढ़ने पर लोगों में काफी नाराजगी थी. चुनाव की वजह से सरकार पिछले काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त को रोके हुए थी, लेकिन एक बार फिर कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने लगी है. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. सरकार के ललिए महंगाई पर काबू करना बड़ी चुनौती होगी.

4. किसानों के असंतोष को खत्म करना

भले ही इस चुनाव में किसानों के मुद्दे ने जगह नहीं बनाई हो लेकिन किसानों की आय दोगुना करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के अपने वादे को पूरा करना मोदी सरकार के लिए अहम होगा. हालांकि पिछली मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत गरीब किसानों को छह हजार रुपये सालाना देने की शुरुआत की थी.

5. चुनाव आयोग, CBI जैसी एजेंसियों के रोल पर बड़ा सवाल

मोदी सरकार में सीबीआई समेत कई संस्थानों की विश्वसनीयता और आजादी पर सवाल उठाए जाने लगे हैं. पिछली सरकार में सीबीआई के बड़े अधिकारियों के बीच लड़ाई सरकार के लिए भारी किरकिरी का सबब बनी. इसके बाद चुनाव आयोग के भी कुछ ऐसे फैसले हुए जिससे लगा कि उसकी निष्पक्षता सवालों के घेरे में है. लिहाजा संस्थानों की विश्वसनीयता बहाली सरकार की बड़ी चुनौती होगी.

6. सेना में साजो-सामान की कमी

हथियारों और साजो-सामान के मामले में सेना का आधुनिकीकरण सरकार के लिए बड़ा एजेंडा होगा. भारतीय सेना के पास मॉडर्न टेक्नोलॉजी और मारक क्षमताओं वाले हथियारों की कमी है. लेकिन सेना के साजोसामान की खरीद पर विवाद होता रहा है. सरकार को राफेल जैसे सौदे से परे जाकर सेना के आधुनिकीकरण पर जोर देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7. कश्‍मीर में सुलग रही आग, कैसे करेंगे काबू

पीडीपी के साथ बीजेपी के सरकार बनाने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि मोदी सरकार में कश्मीर में आतंक पर लगाम लगाने में सहूलियत होगी और कश्मीरी जनता का दिल भी जीता जाएगा. लेकिन आतंक पर काबू पाने के लिए सरकार के तरीकों ने कश्मीरियों को नाराज किया. इस बार वहां सरकार को आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के साथ ही हीलिंग टच की नीति पर भी चलना होगा.

8. पाकिस्‍तान से बिगड़ रहे रिश्‍ते कैसे सुधारेंगे

पाकिस्तान से बिगड़ चुके रिश्तों को पटरी पर लाना इस बार की सरकार की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगी. हाल में दोनों देशों के बीच टकराव जिस मोड़ पर पहुंच गया उसमें रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. इसके लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना अभियान भी मजबूती से चलाना होगा

9. नक्सलवाद को रोकने की चुनौती

गड़चिरौैली और छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों ने साबित कर दिया है कि उन पर काबू पाना आसान नहीं होगा. नक्सली हमलों का रोकना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती होगी और ऐसे में उसे सरकार का पूरा सहयोग चाहिए होगा. जिन इलाकों में नक्सली सक्रिय हैं वहां सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति अपनानी होगी.

10. धार्मिक और जातीय तनाव को कम करना होगा

पिछली सरकार में धार्मिक और जातीय तनाव सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन कर उभरा. देश में दलितों पर कई जगह हमले हुए और धार्मिक अल्पसंख्यकों को गोरक्षा के नाम पर निशाना बनाया गया. लिहाजा सामाजिक सौहार्द कायम करना इस बार सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2019,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT