प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के दौरे हैं. अपनी यात्रा की शुरुआत में मोदी ने सैन्य कब्रगाह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दक्षिण जकार्ता में कलीबाता हीरोज सिमेट्री इंडोनेशिया में सैनिकों का कब्रगाह है. इसे 1953 में बनाया गया था और नवंबर 1954 में खोला गया था जब पहली बार यहां किसी को दफनाया गया.
मलेशिया, सिंगापुर भी जाएंगे पीएम
पीएम ने 31 मई को सिंगापुर जाते समय वो थोड़े समय के लिए मलेशिया में रुकेंगे और मलेशिया के नए नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे. सिंगापुर में वो वार्षिक सुरक्षा सम्मेल शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग के साथ बातचीत करेंगे. दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे, जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था.
पीएम मोदी का राष्ट्रपति जोको विदोदो ने स्वागत किया
इंडोनेशिया की पहली आधिकारी यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति जोको जोको विदोदो ने स्वागत किया. मोदी-जोको विदोदो के बीच समुद्र, व्यापार और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हो सकती है. दोनों नेता कई कार्यक्रमों में साथ-साथ भाग लेंगे, जिनमें सीईओ बिजनेस फोरम की बैठक भी शामिल है.
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जोको विदोदो के बीच चल रही है बैठक
पीएम ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ साझा बयान दिया, उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया. इसके साथ ही पीएम ने सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल और एक्ट ईस्ट पॉलिसी का भी जिक्र किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने उड़ाई पतंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित करते हुए
पीएम मोदी के भाषण की अन्य खास बातें
अगर नीयत ठीक हो, तो विकास होकर रहता है
हम दोगुनी रफ्तार से सड़कें बना रहे हैं
इंडोनेशिया के लोगों को 30 दिन के लिए निशुल्क वीजा
हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते हैं
हमने 4 साल में 1400 कानून खत्म किया
जकार्ता में पीएम मोदी का संबोधन
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भारत और इंडोनेशिया के बीच पुराने सांस्कृतिक संबंध का जिक्र करने के साथ-साथ देश के विकास की तस्वीर पेश की.
बीते चार वर्षों में सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में दुनिया में जहां-जहां भी मैं गया, मेरा प्रयास रहा है कि आप जैसे उन लाखों बंधुओं और बहनों से मिलूं, जिनका मूल भारत भूमि में है.
भारत और इंडोनेशिया का संस्कृत और संस्कृति का रिश्ता है. आप सभी जो इंडोनेशिया में आज रच-बस गए हैं, हमारे इस रिश्ते की मजबूत कड़ी हैं.
आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी ओपन इकनॉमी में से एक है. भारत में रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी निवेश हो रहा है. भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व लगभग 300 बिलियन डॉलर से बढ़कर 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है.
देश के लोगों की आशाओं-अपेक्षाओं के अनुरूप हमनें गुड गवर्नेंस पर बल दिया है, Minimum Government - Maximum Governance पर बल दिया है. हम सिटिजन फर्स्ट के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. सरकार ग्राउंड लेवल पर जाकर प्रशासनिक, वित्तीय और कानूनी कदम उठा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)