Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा: कोरोना पर PM

पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा: कोरोना पर PM

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी
i
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी
(फाइल फोटो: PIB)  

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में पीपल ड्रिवन है. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है.''

रमजान को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘’रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है... इस रमजान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक बनाएं. इस बार हम पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाए और हम पहले की तरह उमंग और उत्साह के साथ ईद मनाएं.’’

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा,

  • हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है
  • ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीजों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया, जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है
  • शहर हो या गांव, ऐसा लग रहा है, जैसे देश में एक बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है, जिसमें हर कोई अपना योगदान देने के लिए आतुर है
  • हमारे किसान भाई-बहनों को ही देखिए- एक तरफ वो इस महामाही के बीच अपने खेतों में दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भी भूखा ना सोए. हर कोई अपनी सामर्थ्य के हिसाब से इस लड़ाई को लड़ रहा है
  • हमारे देश की राज्य सरकारों की भी इस बात के लिए प्रशंसा करूंगा कि वो इस महामारी से निपटने में बहुत सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
  • हमने विश्व के हर जरूरतमंद तक दवाइयों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया और मानवता के इस काम को करके दिखाया. आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात होती है तो वो भारत की जनता का आभार जरूर व्यक्त करते हैं. जब वो लोग कहते हैं- ‘’थैंक यू इंडिया. थैंक यू पीपल ऑफ इंडिया'' तो देश के लिए गर्व और बढ़ जाता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने कहा, ‘’दूसरों की मदद के लिए, अपने भीतर, ह्रदय के किसी कोने में, जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना! वही कोरोना के खिलाफ, भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न-कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है. सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमारे बिजनेस, हमारे दफ्तर, हमारे शिक्षण संस्थान, हमारा मेडिकल सेक्टर, हर कोई, तेजी से नए तकनीकी बदलावों की तरफ बढ़ रहे हैं.'' इसके आगे पीएम ने कहा कि तकनीक के मोर्चे पर तो वाकई ऐसा लग रहा है कि देश का हर इनोवेटर नई परिस्थितियों के मुताबिक कुछ-न-कुछ नया निर्माण कर रहा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2020,11:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT