advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की कहानी सुनाकर उन्हें प्रेरणा की बड़ी स्रोत बताया.
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, ''अब आप सोच रहे होंगे कि भागीरथी अम्मा कौन हैं? भागीरथी अम्मा केरल के कोल्लम में रहती हैं. बहुत बचपन में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया. छोटी उम्र में शादी के बाद पति को खो दिया, लेकिन भागीरथी अम्मा ने अपना हौसला नहीं खोया, अपना जज्बा नहीं खोया.''
भागीरथी अम्मा को लेकर पीएम मोदी ने कहा,
पीएम मोदी ने बताया, ''अम्मा अब और आगे पढ़ना चाहती हैं. आगे की परीक्षाएं देना चाहती हैं. जाहिर है, भागीरथी अम्मा जैसे लोग इस देश की ताकत हैं, प्रेरणा की एक बहुत बड़ी स्रोत हैं. मैं आज विशेष रूप से भागीरथी अम्मा को प्रणाम करता हूं.'' पीएम मोदी ने ये बातें 'मन की बात' के 62वें एपिसोड में बताईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)