Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘अनपढ़ मैकेनिक’ का किस्सा सुनाकर PM मोदी ने बताई स्किल की ताकत

‘अनपढ़ मैकेनिक’ का किस्सा सुनाकर PM मोदी ने बताई स्किल की ताकत

पीएम मोदी ने समझाया स्किल, री-स्किल और अपस्किल का मतलब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: BJP/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने उदाहरण देते हुए स्किल, री-स्किल और अपस्किल का मतलब समझाया. इसके अलावा पीएम मोदी ने एक मैकेनिक का किस्सा सुनाकर स्किल की ताकत भी बताई.

पीएम मोदी ने कहा, ‘’स्किल की क्या ताकत होती है इससे जुड़ा हर किसी का कोई ना कोई अनुभव होगा, मुझे भी आज एक पुरानी घटना याद आ रही है. ये तब की बात है कि जब मैं युवावस्था में ट्राइबल बेल्ट में एक वॉलनटिअर के रूप में काम करता था. एक बार एक संस्था के लोगों के साथ बाहर जाना था, उनकी जीप में हम सब जाने वाले थे, लेकिन सुबह जब निकलना था, उस समय जीप चली नहीं. हम सब लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन गाड़ी चली नहीं.''

इसके आगे पीएम ने बताया, ''आखिरकार 7-8 बज गए तो किसी एक मैकेनिक को बुला लिया गया, उसने आकर कुछ इधर-उधर किया और दो मिनट में तो ठीक कर दिया. फिर उसको पूछा कि कितने पैसे, तो बोला- 20 रुपये. उस जमाने में 20 रुपये की कीमत बहुत होती थी. हमारे एक साथी ने कहा कि 2 मिनट का काम था और तुम 20 रुपये मांग रहे हो. उसका जवाब मुझे आज भी प्रेरणा देता है. मेरे मन में प्रभाव करता है. उस अनपढ़ मैकेनिक ने कहा- साहब, 2 मिनट का रुपया नहीं ले रहा हूं, 20 साल से काम करते-करते मैंने जो स्किल सीखी है, जो अनुभव जुटाया है, ये 20 रुपये उसके हैं. मैं समझता हूं यही होती है स्किल की ताकत.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा,

  • कई लोग मुझसे पूछते हैं,कि आज के दौर में बिजनेस और बाजार इतनी तेजी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता रिलीवेंट कैसे रहा जाए. कोरोना के इस समय में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है. साथियों, मैं इसका एक ही जवाब देता हूं, रिलीवेंट रहने का मंत्र है, स्किल, री-स्किल और अपस्किल.
  • स्किल का अर्थ है, आप कोई नया हुनर सीखें. जैसे कि आपने लकड़ी के एक टुकड़े से कुर्सी बनाना सीखा, तो ये आपका हुनर हुआ. आपने लकड़ी के उस टुकड़े की कीमत भी बढ़ा दी.
  • मगर लेकिन ये कीमत बनी रहे, इसके लिए नए डिजाइन, नई स्टाइल, यानी रोज कुछ नया जोड़ना पड़ता है. उसके लिए नया सीखते रहना पड़ता है और कुछ नया सीखते रहने का मतलब, ये है री-स्किल.
  • हमारी जो स्किल है, उसका और विस्तार करना, जैसे छोटे मोटे फर्नीचर बनाते-बनाते आप और भी चीजें सीखते गए. पूरा का पूरा ऑफिस डिजाइन करने गए तो वो हो गया अपस्किल.

पीएम मोदी ने कहा, ''स्किल, री-स्किल और अपस्किल का ये मंत्र जानना, समझना,और इसका पालन करना, हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jul 2020,12:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT