Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली मेट्रो से महंगी हैदराबाद मेट्रो, पीएम ने किया उद्घाटन

दिल्ली मेट्रो से महंगी हैदराबाद मेट्रो, पीएम ने किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने मियापुर स्टेशन से कुकतपल्ली तक नई मेट्रो का सफर भी किया.

द क्विंट
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने मियापुर स्टेशन से कुकतपल्ली तक नई मेट्रो में सफर भी किया.
i
पीएम मोदी ने मियापुर स्टेशन से कुकतपल्ली तक नई मेट्रो में सफर भी किया.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

हैदराबाद की मेट्रो दिल्ली की मेट्रो के मुकाबले कुछ महंगी है. किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए है. दिल्ली मेट्रो में भी न्यूनतम और अधिकतम किराया 10 रुपए से 60 रुपए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आईटी सिटी हैदराबाद की पहली मेट्रो का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने चंद्रशेखर राव के साथ नई मेट्रो का सफर भी किया. पीएम ने मियापुर स्टेशन से कुकतपल्ली तक ये सफर किया.

'कोई कमी नहीं रहने देंगे'

हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन में पीएम मोदी ने कहा, “देश में भारत सरकार कभी कोई कमी नहीं रहने देगी. विकास की इस यात्रा के साथ भारत सरकार हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.”

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेज देश का पहला सबसे लंबा फेज है. मियापुर से नागोले के बीच 30 किलोमीटर लंबे हैदराबाद मेट्रो के इस चरण को 29 नवंबर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खास बातें

  • 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर 24 स्टेशन हैं.
  • शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी.
  • यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे सुबह 5.30 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा.
  • दो किलोमीटर तक के लिए कम से कम किराया 10 रुपये होगा और 26 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए ज्यादा से ज्यादा किराया 60 रुपये होगा.
  • सभी ट्रेनों में शुरुआत में 3 डिब्बे (कोच) होंगे.
  • यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 6 किया जाएगा.
  • तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) मेट्रो के लिए फीडर सेवाएं भी शुरू करेगी.

यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ेंगे कोच

L&T ने किया है निर्माण  (फोटोः PTI)

इंफॉर्मेशन मिनिस्टर टी रामा राव ने इसे सबसे नया प्रोजेक्ट बताया है. साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से बना सबसे लंबा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बताया है. बता दें कि इसका निर्माण एलएंडटी ने किया है. शुरुआत में हर ट्रेन में 330 यात्री क्षमता वाले तीन कोच होंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो के कोच की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी. एडवरटाइजमेंट रेवेन्यू का भी फायदा उठाया जाएगा.

2012 में हुई थी शुरुआत

हैदराबाद में साल 2012 में 14,132 करोड़ रुपये की लागत से 72 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना की शुरुआत की गई थी. इसका काम साल जुलाई 2016 में पूरा होना था. लेकिन कई कारणों से ये पूरा नहीं हो पाया और डेवलपर को 17 महीने का और समय दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Nov 2017,02:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT