advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा गुजरात पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी के साथ उन्होंने रोड शो किया. अहमदाबाद हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक तकरीबन आठ किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद नेतन्याहू और मोदी साबरमती आश्रम पहुंचे.
साबरमती आश्रम में नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने चरखा चलाया और आश्रम के आगंतुक रजिस्टर में संदेश भी लिखा. इस दौरान पीएम मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू ने आईक्रिएट का लोकार्पण किया.
पहले दोनों नेताओं का रोड शो खुली जीप में होने वाला था, लेकिन सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में बदलाव किए गए और दोनों प्रधानमंत्री ने बंद गाड़ी में रोड शो किया.
साबरमती आश्रम में बेंजामिन नेतन्याहू ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. उन्होंने अपनी पत्नी सारा के साथ चरखा भी चलाया
बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी के साथ पतंग भी उड़ाई. नेतन्याहू की पत्नी सारा भी पतंग की डोर थामे नजर आईं.
अहमदाबाद के देओ धोलेरा गांव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में आईक्रिएट सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर नेतन्याहू ने कहा, 'मुझे यहां मौजूद होने पर खुशी महसूस हो रही है. दुनिया आईपैड और आईपॉड के बारे में जानती है. लेकिन मैं चाहता हूं कि दुनिया आईक्रिएट के बारे में भी जाने.'
नेतन्याहू ने कहा कि वह और पीएम मोदी दोनों ही युवा और आशावादी हैं. साथ ही दोनों ही दूरदर्शी सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि हाईफा युद्ध के दौरान कई जवानों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें कई भारतीय जवान भी थे.
अपने संबोधन के आखिरी में इजरायली पीएम ने कहा, 'जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल. धन्यवाद प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी. सभी का धन्यवाद.'
पीएम मोदी ने नेतन्याहू ने एक साथ आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन किया. ये सेंटर युवाओं के लिए बेहद खास है.
दोनों प्रधानमंत्री बीस मिनट आश्रम में बिताएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
बता दें की नेतन्याहू छह दिन की भारत यात्रा पर आये हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्नी सारा के साथ किया ताजमहल का दीदार
ये तीसरा मौका होगा जब पीएम मोदी किसी मेहमान राष्ट्राध्यक्ष को अपने राज्य ले जाकर उनका खैरमकदम करेंगे.
पिछले साल सितंबर में जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ भी पीएम मोदी ने रोड शो किया था. मोदी ने आबे और उनकी पत्नी को साबरमती आश्रम के आस-पास के इलाके दिखाए थे.
दोनों प्रधानमंत्री बावला स्थित 'आई क्रिएट' केंद्र जाएंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे. अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में दोनों आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही दोनों वीडियो लिंक के जरिए बनासकांठा तालुका में पानी के खारेपन को दूर करने वाली मोबाइल मशीन समर्पित करेंगे. यहां वे उद्योगपतियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. इसके बाद एक उद्यमिता केंद्र और बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-
भारत-इजरायल दोस्ती की नई उड़ान, इन 9 करार के बारे में जानिए
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)