advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 नवंबर को उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham) में दर्शन किए और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा की. पीएम मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य की समाधि और प्रतिमा का भी उद्घाटन किया. उन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की लागत की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
पीएम मोदी सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनका स्वागत करने पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए. केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने भगवान केदार का रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की.
(फोटो: ट्विटर/BJP)
(फोटो: ट्विटर/BJP)
इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है. प्रधानमंत्री संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो अतिथि गृह, पुलिस स्टेशन, कमान एवं नियंत्रण केंद्र, मंदाकिनी आस्थापथ, कतार प्रबंधन और वर्षा आश्रय तथा सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से अधिक है.
केदारनाथ मंदिर में दर्शन और श्री आदि शंकराचार्य समाधि के उद्घाटन के बाद, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा."
पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 नवंबर को केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की थी. देवास्थम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित नाराज चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के गुस्से का सामना करना पड़ा था.
पीएम के दौरे का भी विरोध किया जा रहा था, लेकिन धामी ने कुछ दिनों पहले ही पुरोहितों से मुलाकात कर मामले को शांत कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)