Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजादी के दीवानों के सपने पूरे करने का संकल्‍प लें: पीएम मोदी

आजादी के दीवानों के सपने पूरे करने का संकल्‍प लें: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- कश्मीर को बनाना चाहते हैं दुनिया का स्वर्ग.

द क्विंट
भारत
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः ANI)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः ANI)
null

advertisement

अलीराजपुर रैली में बोले पीएम मोदीः

  • आजाद की धरती पर आकर उन्हें नमन करने का सौभाग्य मिला.
  • आजादी के दीवानों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लें.
  • सबको देश के लिए मरने का सौभाग्य नहीं मिलता.
  • आजादी के बाद 70 साल में जो होना चाहिए था, वो नहीं हुआ.
  • आज भी हमारे देश की बेटियां शि‍क्षा से वंचित हैं.
  • बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें.
  • देश को आगे ले जाने का संकल्प टीम इंडिया के लिए रूप में लें.
  • देश के हजारों गांवों में आज तक बिजली नहीं मिली.
  • संसद में इस समय जनहित के कानून पास हो रहे हैं.
  • ‘आजादी 70 साल- याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम का आगाज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर पहुंचकर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी ने आजाद के गांव भाबरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी ने अगस्त क्रांति दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो’ अभियान की शुरुआत की थी. इसके साथ ही अगले 15 अगस्त को देश आजादी के 70 साल पूरे कर रहा है. ये ऐसा मौका है, जब हमें आजादी के दीवानों को याद कर इस देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए.

हमारे पूर्वजों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. अपने परिवार को उजाड़ दिया, अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया. उनकी संतान होने के नाते सवा सौ करोड़ देशवासियों का दायित्व बनता है कि आजादी दिलाने वाले सभी महापुरुषों को याद करें.
<b>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</b>

कश्मीर को बनाना चाहते हैं दुनिया का स्वर्ग

पीएम ने कहा कि कश्मीर में नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को विकास पच नहीं रहा है और वही लोग नौजवानों को विनाश के रास्ते पर ले जा रहे हैं.

कश्मीर देशवासियों के लिए स्वर्गभूमि है. पूरा हिंदुस्तान कश्मीर को प्यार करता है. लेकिन कुछ मुट्ठीभर लोग कश्मीर की महान परंपरा को ठेस पहुंचा रहे हैं. जिन युवाओं के हाथ में लैपटॉप और क्रिकेट बैट होना चाहिए, उन नौजवानों के हाथ में पत्थर और हथियार थमाए जा रहे हैं.
<b>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</b>

पीएम ने कहा कि भारत सरकार कश्मीर को मजबूत बनाना चाहती है. कश्मीरी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना चाहती है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जो आजादी हर हिंदुस्तानी महसूस करता है, वही आजादी पूरे कश्मीर को भी नसीब है. उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत के रास्ते पर ही चल रही है.

पीएम मोदी ने विशेष तौर पर कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एक हैं. उन्‍होंने कहा कि कश्मीर शांति चाहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT