इजरायल यात्रा के बाद जर्मनी रवाना हुए पीएम मोदी

जर्मनी में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

द क्विंट
भारत
Published:
पीएम मोदी को विदा करते इजरायल के पीएम
i
पीएम मोदी को विदा करते इजरायल के पीएम
(फोटोः PIB)

advertisement

इजरायल की तीन दिन की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग शहर के लिए रवाना हो गये हैं. मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा में यहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद और आर्थिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, ''एक ऐतिहासिक यात्रा समाप्त हुई, जिसमें कई चीजें पहली बार हुईं और भविष्य को लेकर वादे हुए. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल छोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को विदाई दी.'' उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ''यात्रा समाप्त, यात्रा शुरू.”

समुद्र की लहरों के बीच मोदी-नेतन्याहू की दोस्ती

पीएम मोदी और उनके इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बेहतरीन तालमेल और दोस्ती की झलक उस वक्त एक बार फिर देखने को मिली जब दोनों नेताओं ने समुद्र तट पर पानी में खड़े होकर एक दूसरे से संवाद किया.

दोनों नेता उत्तरी इजराइल के ओलगा बीच पर समुद्र पर बने वाटर प्लांट की टेक्नोलॉजी के साक्षी बने. नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ' 'दोस्तों के साथ बीच पर जाने जैसा कुछ नहीं है.''

इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैं इजरायल की जनता और सरकार की मेहमाननबाजी के लिए उनका शुक्रगुजार हूं. यह सफल यात्रा भारत-इजरायल संबंधों को और अधिक उर्जा प्रदान करेगी.’’

यहूदी राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पानी, अनुसंधान और अंतरिक्ष जैसे प्रमुख विषयों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सात समझौतों पर दस्तखत किये.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जर्मनी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

मोदी हैमबर्ग में सात-आठ जुलाई को जर्मनी की मेजबानी में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर-सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस साल की थीम 'शेपिंग एन इंटर-कनेक्टिड वर्ल्ड ' है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT