advertisement
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंचे. पीएम मोदी सबसे पहले लेह के नीमू पहुंचे और वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम ने जवानों से बात की. वहीं पीएम को अपने बीच देखकर जवानों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी ने लेह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा-
पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी के इस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से चीन और भारत के बीच विवाद चल रहा है. 15 जून की रात चीन और भारत के सैनिकों की बीच गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. वहीं चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की भी खबर थी. हांलाकि चीन ने औपचारिक रूप से कोई ऐलान नहीं किया.
उस झड़प के बाद भारत ने चीन को आर्थिक से लेकर कूटनीतिक मोर्चों पर जवाब देना शुरू कर दिया है. चीन के 59 ऐप बैन किए गए. जिस हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर भारत चुप था, उसपर अब बोलना शुरू किया है. देश के कई राज्यों में चीनी कंपनियों से जुड़े प्रोजेक्ट अटक चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चीन के खिलाफ भारत अब तक कौन से आर्थिक और कूटनीतिक कदम उठा चुका है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)