advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों के साथ मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मन की बात में सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया. पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का जिक्र करते हुए कहा कि पटेल जी जो जमीन से जुड़े थे वो अब आसमान की भी शोभा बढ़ा रहे हैं. पीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर हम सबके प्रिय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है और हर वर्ष की तरह रन फॉर यूनिटी के लिए देश का युवा एकता के लिए दौड़ने को तैयार हो गया है.
पीएम मोदी ने हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी, पीएम ने कहा भारतीय हॉकी स्वर्णिम युग में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)