Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मन की बात: “जो काम दशकों से नहीं हुआ, वो इन 7 सालों में हुआ”

मन की बात: “जो काम दशकों से नहीं हुआ, वो इन 7 सालों में हुआ”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो शो मन की बात में देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत देश के लोगों की सराहना करते हुए की, जिन्होंने हाल ही में दो तूफानों का सामना किया है. पीएम ने कहा, “अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े तूफानों का सामना किया.देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की.” प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में एनडीए सरकार के 7 साल पूरे होने पर उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि जो काम दशकों से नहीं हुए, वो पिछले 7 सालों में पूरे हुए हैं.

7 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं. पीएम ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें लिखा कि 70 साल बाद उनके गांवें में पहली बार बिजली पहुंची है, अब जाकर गांवों में पक्की सड़क आई है और वो शहर से जुड़े हैं.

“आजादी के बाद 7 दशकों में हमारे देश के केवल साढ़े 3 करोड़ ग्रामीण घरों में ही पानी के कनेक्शन थे, लेकिन पिछले 21 महीनों में ही साढ़े चार करोड़ घरों को साफ पानी के कनेक्शन दिए गए. इनमें से 15 महीने तो कोरोना काल के ही थे.”
मन की बात में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना, डिजिटल लेन देन की भी सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल पेमेंट कोरोना काल में काफी उपयोगी साबित हो रही है.

पीएम ने कहा कि ये सभी काम दशकों से नहीं हुए, वो इन सात सालों में इसलिए पूरे हुए क्योंकि “हमने सरकार और जनता से ज्यादा एक देश के रूप में काम किया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“इन 7 सालों में हमने साथ मिलकर ही कई कठिन परीक्षाएं भी दी हैं और हर बार हम सभी मजबूत होकर निकले हैं.”
मन की बात में पीएम मोदी

“दो गज की दूरी जरूरी”

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत बताते हुए कहा कि पहली वेव में भारत ने पूरे हौसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, और इस बार भी लड़ाई में भारत विजयी होगा.

“दो गज की दूरी, मास्क से जुड़े नियम हों या फिर वैक्सीन, ढिलाई नहीं करनी है. यही हमारी जीत का रास्ता है.”

ऑक्सीजन संकट में सेवा करने वाले ड्राइवरों की तारीफ

प्रधानमंत्री ने देश में पिछले दिनों आए ऑक्सीजन संकट के दौरान ऑक्सीजन टैंकरों को समय पर अस्पतालों में पहुंचाने वाले ड्राइवरों की तारीफ की. पीएम ने कहा कि ऑक्सीजन को समय पर पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी और संकट की इस घड़ी में ड्राइवर्स, ऑक्सीजन एक्सप्रेस और एयरफोर्स के पायलट देश की मदद को आगे आए.

पीएम ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय से बात की, जो आइनॉक्स के लिए लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर चलाते हैं. उपाध्याय ने बताया,

“हमें कोई चिंता नहीं होती. हमें बस ये लगता है कि जो कर्तव्य कर रहे हैं, वो समय पर पूरा करें. अगर हमारे ऑक्सीजन से किसी को अगर जीवन मिलता है तो ये हमारे लिए बहुत गौरव की बात है.”

प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने वालीं लोको-पायलट शिरिषा गजनी से भी बात की. उन्हें नारी शक्ति का बड़ा उदाहरण बताते हुए पीएम ने कहा, “आप सभी बहनों को भी प्रणाम जिन्होंने इस प्रकार से देश की सेवा भी की और जज़्बा भी दिखाया है.”

एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन पटनायक ने 'मन की बात' में देश को बताया कि देश और विदेश से ऑक्सीजन टैंकरों और लिक्विड ऑक्सीजन उठाया जा रहा है.

“एयरफोर्स 1600 से ज्यादा सॉर्टी कर चुकी है और 3000 से ज्यादा घंटे उड़ान भर चुकी है. ऑक्सीजन टैंकर्स जो पहले देश में 2 से 3 दिन लगते थे, उसे हम 2 से 3 घंटे में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं.”
एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन पटनायक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 May 2021,11:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT