Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विदेश से लौटने के बाद अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी

विदेश से लौटने के बाद अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मोदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
विदेश दौरे से लौटने के बाद दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
i
विदेश दौरे से लौटने के बाद दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
(फोटोः @narendramodi)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद 27 अगस्त को दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे. इस दौरान वहां गृह मंत्री अमित शाह पहले से मौजूद थे.

पीएम मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि दी और वह उनके परिवार से भी मिले. बता दें कि 66 वर्षीय अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ था. उस दौरान पीएम मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन के दौर पर देश से बाहर थे.

पीएम मोदी ने जेटली की पत्नी और बेटे से बात करके शोक जताया था. उस दौरान इन दोनों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि वह अपना विदेश दौरा रद्द ना करें.

अरुण जेटली के परिवार के साथ पीएम मोदी(फोटोः @narendramodi)

जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था उनको समाज का हर तबका पसंद करता था और वह एक बहुआयामी व्यक्तित्व वाले, संविधान, इतिहास, लोक नीति, शासन और प्रशासन के प्रखर ज्ञाता थे. पीएम मोदी ने कहा था,

‘’अरुण जेटली जी के जाने से मैंने अपना एक मूल्यवान मित्र खो दिया, जिन्हें दशकों से जानने का मुझे सौभाग्य मिला था. उनमें मुद्दों को लेकर जो अंतर्दृष्टि और चीजों की समझ थी, वो कम ही लोगों में देखने को मिलती है. उन्होंने जीवन को भरपूर जिया और हम सभी के दिलों में अनगिनत खुशी की यादें छोड़ गए. हमें उनकी कमी खलेगी.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि पीएम मोदी 22 अगस्त की शाम फ्रांस पहुंचे थे, जिसके बाद वह 23 अगस्त को यूएई पहुंचे थे. 24 अगस्त को पीएम मोदी यूएई से बहरीन पहुंचे थे. वहां उन्होंने नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लगभग 15 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं यह कल्पना नहीं कर सकता हूं कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरे प्यारे दोस्त अरुण जेटली का निधन हो गया.’’

पीएम मोदी ने कहा था कि एक तरफ वह कर्तव्य पथ से बंधे हैं और दूसरी तरह उनका मन शोक से भरा हुआ है. उस दौरान भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘जब लोग जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं, मैं अपने प्यारे मित्र के निधन पर शोक मना रहा हूं.’’

ये भी देखें: जब जेटली बोलते थे, विरोधी भी सुनते थे: 6 दमदार भाषण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Aug 2019,12:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT