advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद 27 अगस्त को दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के घर पहुंचे. इस दौरान वहां गृह मंत्री अमित शाह पहले से मौजूद थे.
पीएम मोदी ने जेटली को श्रद्धांजलि दी और वह उनके परिवार से भी मिले. बता दें कि 66 वर्षीय अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स में हुआ था. उस दौरान पीएम मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन के दौर पर देश से बाहर थे.
पीएम मोदी ने जेटली की पत्नी और बेटे से बात करके शोक जताया था. उस दौरान इन दोनों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि वह अपना विदेश दौरा रद्द ना करें.
जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था उनको समाज का हर तबका पसंद करता था और वह एक बहुआयामी व्यक्तित्व वाले, संविधान, इतिहास, लोक नीति, शासन और प्रशासन के प्रखर ज्ञाता थे. पीएम मोदी ने कहा था,
बता दें कि पीएम मोदी 22 अगस्त की शाम फ्रांस पहुंचे थे, जिसके बाद वह 23 अगस्त को यूएई पहुंचे थे. 24 अगस्त को पीएम मोदी यूएई से बहरीन पहुंचे थे. वहां उन्होंने नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लगभग 15 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं यह कल्पना नहीं कर सकता हूं कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरे प्यारे दोस्त अरुण जेटली का निधन हो गया.’’
पीएम मोदी ने कहा था कि एक तरफ वह कर्तव्य पथ से बंधे हैं और दूसरी तरह उनका मन शोक से भरा हुआ है. उस दौरान भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘‘जब लोग जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं, मैं अपने प्यारे मित्र के निधन पर शोक मना रहा हूं.’’
ये भी देखें: जब जेटली बोलते थे, विरोधी भी सुनते थे: 6 दमदार भाषण
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)