Home News India कैबिनेट का फैसला, सभी किसानों को मिलेगा किसान सम्मान योजना का लाभ
कैबिनेट का फैसला, सभी किसानों को मिलेगा किसान सम्मान योजना का लाभ
चुनाव में बंपर जीत के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बन गए
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Modi Cabinet Minsters of India 2019 Live Updates
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
नई मोदी कैबनेट में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. पीएम मोदी के बाद अमित शाह सबसे शक्तिशाली मंत्री होंगे. उन्हें गृहमंत्री बनाया गया है. वहीं निर्मला सीतारमण को अरुण जेटली की जगह वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 24 केंद्रीय मंत्री, 24 राज्य मंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों ने शपथ ली. नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल 58 पद पर शपथ ली गई है.
Modi cabinet with names and detailed portfolios Live updates in Hindi
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में क्या फैसले हुए?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ा. अब सभी किसानों को मिलेगा योजना का लाभ.
साढ़े 14 करोड़ किसानों को मिलेगा योजना का लाभ. योजना पर 87 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ 13 करोड़ किसानों को मिलेगा. पहले चरण में ये योजना पांच करोड़ किसानों तक पहुंचेगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए 18-40 साल तक की उम्र के किसान आवेदन कर सकेंगे.
इस योजना में जो लोग शामिल होंगे उन्हें 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद 3 हजार रुपया महीना पेंशन मिलेगी.
इस योजना में दस हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
किसान जितना अंशदान देगा, उतना ही अंशदान सरकार देगी.
पशुओं को रोग से बचाने के लिए वैक्सीनेशन होगा. पशुओं की वैक्सीनेशन के लिए पूरा पैसा केंद्र सरकार देगी.
30 करोड़ गाय, भैंस, बैल और 20 करोड़ बकरी, भेड़ और एक करोड़ से ज्यादा सुअरों का वैक्सीनेशन होगा.
पशुओं का वैक्सीनेशन मुफ्त होगा.
छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम. 5 करोड़ से ज्यादा छोटे व्यापारियों को इस स्कीम में शामिल कराने का लक्ष्य. हितग्राही के बराबर अंशदान देगी सरकार.
17 जून से 26 जुलाई तक 40 दिन तक चलेगा संसद का सत्र
20 जून को संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण
कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफिंग
मोदी कैबिनेट का पहला फैसला,शहीदों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप बढ़ाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में पहला फैसला स्कॉलरशिप को लेकर किया है. पहले फैसले में नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने स्कॉलरशिप के तहत लड़कों को मिलने वाली राशि को 2000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. वहीं लड़कियों को मिलने वाली 2250 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.
कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल होने पहुंचे राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी
कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल होने पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कैबिनेट की पहली बैठक के लिए पहुंची पीएम नरेंद्र मोदी
एस. जयशंकर ने संभाला विदेश मंत्रालय का कार्यभार
पीयूष गोयल ने संभाली रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी
मुख्तार अब्बास नकवी ने संभाला अल्पसंख्यक मंत्रालय का कार्यभार
निर्मला सीतारमण ने संभाली वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी
रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाली एचआरडी मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी
गजेंद्र सिंह शेखावत ने संभाली जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी
धर्मेंद्र प्रधान ने संभाली पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी
पीएम मोदी के रोड मैप पर चलूंगा: गिरिराज सिंह
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, पीएम मोदी के रोड मैप पर चलते हुए उसका पालन करूंगा. मैंने इस पोर्टफोलियो में पहले भी बिहार में काम किया है तो मुझे आगे इसी के तहत काम करने में खुशी होगी.
एस जयशंकर को बड़ी जिम्मेदारी
विभागों के बंटवारे में एस जयशंकर को विदेश की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 1977 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अफसर एस जयशंकर चीन से लेकर रूस तक में भारत के राजदूत रह चुके हैं. जयशंकर श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के प्रथम सचिव और राजनीतिक सलाहकार भी रहे. 2018 में रिटायर होने के बाद उन्होंने टाटा ग्रुप में ग्लोबल कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष का पद संभाला था.
देश की पहली वित्त मंत्री बनीं सीतारमण
निर्मला सीतारमण देश की पहली वित्त मंत्री बन गई हैं. इससे पहले निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनी थीं. उनसे पहले इंदिरा गांधी इन दोनों पदों का अतरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं.
गंगवार से लेकर हरदीप पुरी तक, ये बने राज्य मंत्री
संतोष गंगवार (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार) - श्रम और रोजगार मंत्रालय
राव इंद्रजीत सिंह (राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार) - सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन और नियोजन मंत्रालय
Modi Cabinet 2019: अपने पुराने मंत्रालय को संभालेंगे ये मंत्री
नई मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा हो चुकी है. मंत्रियों को मंत्रालय भी सौंपे जा चुके हैं. ऐसे में कुछ मंत्रालय ऐसे भी हैं जिन्हें उनके पुराने मंत्री ही चलाएंगे. पीयूष गोयल को एक बार फिर रेलवे और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय दिया गया है. वहीं नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को भी फिर से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय और मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय सौंपा गया है.
गिरिराज सिंह- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय
संतोष गंगवार - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
गजेंद्र सिंह बने जल मंत्री
नई मोदी सरकार में बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह को जल शक्ति मंत्रालय दिया गया है.
Modi Cabinet Portfolios: विदेश मंत्री बने एस जयशंकर
निर्मला सीतारमण होंगी वित्त मंत्री
पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण अब वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगीं. अरुण जेटली की जगह नई सरकार में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Modi Cabinet Portfolios: देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्ट
Modi Cabinet Portfolios: रमेश पोखरियाल को एचआरडी
उत्तराखंड के हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को एचआरडी मिनिस्ट्री सौंपी गई है.
Modi Cabinet 2019: अमित शाह बने गृहमंत्री
मोदी सरकार में मंत्रियों का ऐलान हो चुका है. अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है. वहीं राजनाथ सिंह अब रक्षा मंत्री होंगे. स्मृति ईरानी को बाल विकास मंत्रालय, गडकरी को सड़क परिवहन, नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मंत्री, पीयूष गोयल रेल मंत्री बने हैं.
मेनका गांधी बन सकती हैं प्रो-टेम स्पीकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है. मेनका संसद के निचले सदन में आठवीं बार सांसद चुनकर आई हैं और सबसे सीनियर भी हैं. वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली राजग सरकार में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री थीं. अब ये देखना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वह बीजेपी की पसंद बनती हैं या नहीं.
साध्वी निरंजन ज्योति दूसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में साध्वी निरंजन ज्योति दूसरी बार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में साध्वी ने 2014 चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. मोदी की पहली सरकार में साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री थीं.
दिसंबर 2014 में साध्वी निरंजन ज्योति ने कथित रूप से कुछ सांप्रदायिक टिप्पणियां करके विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने एक चुनावी रैली में विवादास्पद टिप्पणी की थी जिससे बीजेपी सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. इसके बाद विपक्ष ने उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में अपने मंत्रिपद को बरकरार रखते हुए उत्तरी गोवा से पांच बार के सांसद श्रीपद नाइक को अब खुद का राजनीतिक ब्रांड बनाने का मौका मिला है. गोवा में बीजेपी के दो सबसे प्रमुख चेहरों में से एक 66 साल के श्रीपद नाइक सालों तक गतिशील और उद्यमी मनोहर पर्रिकर की छवि से दबे रहे. चार बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का निधन इसी साल कैंसर की वजह से हुआ.
सरपंच के रूप में अपने दो कार्यकाल के बाद, नाइक 1994 में मर्किम से गोवा विधानसभा के लिए चुने गए. साल 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए चुने गए और बाद में 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रालय में शामिल किए गए, जहां कृषि, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन और वित्त राज्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं.
धर्मेंद्र प्रधान: जिन्होंने नवीन पटनायक के गढ़ को भेदने बीजेपी की ओर से कड़ी मेहनत की
करीब दो दशक पहले जब धर्मेंद्र प्रधान पहली बार ओडिशा में विधायक का चुनाव लड़ रहे थे तब उन्हें बहुत कम लोग जानते थे. उस समय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बीजेपी के सहयोगी दल का नेता होते हुए भी प्रधान को अपने लिए संभावित चुनौती के रूप में भांप लिया था. इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने नवीन पटनायक के गढ़ ओडिशा को भेदने बीजेपी की ओर से कड़ी मेहनत की.
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देबेंद्र प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार की घरेलू रसोई गैस उपलब्ध कराने की सबसे बड़ी सामाजिक पहल उज्ज्वला को आगे बढ़ाया. पहले कार्यकाल में पांच साल की अवधि में घरेलू रसोई गैस कनेक्शन की संख्या को दोगुने से भी ज्यादा बढ़ाकर 26 करोड़ तक पहुंचा दिया गया. इस दौरान प्रधान ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र ओडिशा को बनाए रखा और पेट्रोलियम इंडस्ट्री की कई परियोजनाओं को ओडिशा में पहुंचाया.
पासवान: मंझे हुए राजनेता, जिन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम
राजनीतिक माहौल को भांप लेने की काबिलियत रखने वाले लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के नाम छह प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में मंत्री के तौर पर काम करने की बड़ी उपलब्धि जुड़ी है.
1990 के दशक में जिस ‘जनता दल’ धड़े से पासवान जुड़े थे, उसने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का साथ दिया और वह संचार मंत्री बनाए गए और बाद में अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में वह कोयला मंत्री बने. बाबू जगजीवन राम के बाद बिहार में दलित नेता के तौर पर पहचान बनाने के लिए उन्होंने आगे चलकर अपनी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की स्थापना की.
मुखर प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद की मोदी सरकार में वापसी
बीजेपी के लिए एक कुशल और परिष्कृत प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद की मोदी सरकार में वापसी हुई है. प्रसाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उनके डिप्टी एल.के. आडवाणी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद साथी रहे हैं.
65 साल के प्रसाद ने खुद को 'पटना का लड़का' कहा, उन्होंने राज्यसभा के चार कार्यकाल के बाद पहली बार पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की.
स्मृति ईरानी की मोदी मंत्रिमंडल में वापसी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में हराने वाली स्मृति ईरानी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में वापसी की. एक्ट्रेस से नेता बनी ईरानी मोदी सरकार के ज्यादा दिखने वाले चेहरों में से एक रही हैं और उन्हें अक्सर बीजेपी के दृष्टिकोण को साफगोई से रखने के लिए कहा जाता है.
2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शमिल हुई ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. बाद में वह कपड़ा मंत्रालय चली गईं. बीच में, उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कमान भी दी गई.
एक बार फिर प्रकाश जावड़ेकर को मोदी मंत्रिमंडल में मिली जगह
मोदी मंत्रिमंडल में लगातार दूसरी बार शामिल किए गए प्रकाश जावड़ेकर का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में 30 जनवरी, 1951 को हुआ था. उन्होंने महाराष्ट्र की सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आईटी राजधानी पुणे से पढ़ाई की.
आपातकाल के दौरान सक्रिय रहे जावड़ेकर उन दिनों कई आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों के लिए गिरफ्तार हुए और लगभग 16 महीने तक जेल में रहे.
(फोटोः IANS)
मंडाविया: गांधी के मूल्यों पर पदयात्रा करने वाला मोदी का योद्धा
गुजरात से राज्यसभा सदस्य मंडाविया (45) को 2016 में मंत्रिपरिषद में केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर शामिल किया गया था. वह 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और फिर 2018 में दोबारा राज्यसभा के लिए चुने गए.
गुजरात के भावनगर जिले के छोटे से गांव हनोल में एक किसान परिवार में जन्म लेने वाले मंडाविया 2002 में 28 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. पशुओं के प्रति उनके प्यार की वजह से उन्होंने गुजरात के दंतिवाड़ा परिसर से वेटेनरी साइंस की पढ़ाई की और बाद में राजनीतिक विज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की.
(फोटोः IANS)
पीयूष गोयल : निवेश बैंकर से राजनेता बने
मुंबई में पैदा हुए राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल (55) राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता दिवंगत वेदप्रकाश गोयल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वह लंबे समय तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे. पीयूष गोयल की माता चंद्रकांता गोयल मुंबई से तीन बार बीजेपी की विधायक चुनी गईं.
(फोटोः IANS)
सरकार में शामिल नहीं हुई JDU, एक मंत्री पद मिलने से नाराज
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से नाराज दिख रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी जेडीयू नरेंद्र मोदी सरकार का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि पार्टी 'प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व' नहीं चाहती है.
Modi Mantrimandal: इन राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
संतोष गंगवार
राव इंद्रजीत सिंह
श्रीपाद यशो नाईक
जितेंद्र सिंह
किरण रिजिजू
प्रह्लाद पटेल
राजकुमार सिंह
हरदीप सिंह पुरी
मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया
फग्गन सिंह कुलस्ते
अश्विनी कुमार चौबे
अर्जुन राम मेघवाल
वी.के. सिंह
कृष्ण पाल गुर्जर
राव साहिब पाटिल
गंगापुरम किशन रेड्डी
पुरुषोत्तम रूपाला
रामदास अठावले
साध्वी निरंजन ज्योति
बाबुल सुप्रियो
Modi Mantrimandal: ये रही नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के नाम
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
सदानंद गौड़ा
निर्मला सीतारमण
रामविलास पासवान
रविशंकर प्रसाद
हरसिमरत कौर बादल
नरेंद्र सिंह तोमर
एस जयशंकर
थावर चंद गहलोत
रमेश पोखरियाल
अर्जुन मुंडा
स्मृति ईरानी
हर्षवर्धन
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
मुख्तार अब्बास नकवी
प्रह्लाद जोशी
महेंद्र नाथ पांडेय
अरविंद सावंत
गिरिराज सिंह
गजेंद्र सिंह शेखावत
Modi Mantrimandal 2019: पीएम मोदी के बाद कैबिनेट मंत्री ले रहे हैं शपथ
राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ लेना शुरू कर दी है. इसके बाद राज्य मंत्री शपथ लेंगे.
Modi Mantrimandal 2019: राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन परिसर में पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
सुषमा स्वराज नहीं लेंगी मंत्री पद की शपथ, दर्शक दीर्घा में बैठीं
सुषमा स्वराज मंत्री पद की शपथ में शामिल नहीं होंगी. राष्ट्रपति भवन में सुषमा स्वराज दर्शक दीर्घा में बैठीं हैं. इससे पहले सुषमा प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मिलने भी नहीं पहुंची थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगीं.
(फोटोः ANI)
सरकार में शामिल नहीं होगा JDU, एक मंत्री पद मिलने से नाराज हैं नीतीश कुमार
अमित शाह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे
गुजरात बीजेपी चीफ जीतू वघानी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. इस वजह से ये कयास लगा जा रहे हैं कि अमित शाह मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे.
टीम मोदी 2.0 के संभावित मंत्री
ये सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं और आज शाम इनके शपथ लेने की संभावना है.