advertisement
2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. बिहार में एनडीए की ओर से आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर मौजूद हैं. बिहार में ये पहला मौका है जब एनडीए के ये तीनों दिग्गज एक साथ किसी रैली को शामिल हुए हैं. हालांकि इससे पहले सरकारी कार्यक्रमों में ये तीनों नेता देखे गए हैं.
इस रैली में दिलचस्प बात ये होगी कि करीब 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा को एक साथ संबोधित करेंगे. मतलब ये पहली बार होगा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील करेंगे. इससे पहले 2013 में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने पर एनडीए के साथ का 17 सालों का पुराना नाता एक झटके में तोड़ दिया था.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर उनके पुराने वीडियो से कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपके साथी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अनेकों बार नीतीश कुमार पर चारा घोटाले में लिप्त होने के आरोप लगाए है. उनके DNA में चारा के अंश होने का दावा भी किया था. चारा घोटाले के मुख्य आरोपी ने नीतीश कुमार को लाखों रुपया देने की बात भी स्वीकारी थी.”
वहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी से ट्वीट कर कहा है,
ये रैली पटना के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगी. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे पटना पहुंचेगे. वो वहां करीब 1.30 घंटे तक रहेंगे. गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. एक मंच पर मोदी के साथ 40 नेता होंगे, जबकि करीब तीन सौ नेता बगल में बने मंच पर होंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं.
संक्लप रैली में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पीएम के स्वागत भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सुशील मोदी ने एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया.
सुशील मोदी ने कहा, “मैं स्वागत करता हूं,उस प्रधानमंत्री का, जो युद्ध भी जानता है,शांति भी जानता है. जो सियोल शांति पुरस्कार भी जीतता है, पुलवामा का बदला भी लेता है. 10 गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नही कर सकते.”
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “जो काम 70 साल में नहीं हो पाया, आपने पांच साल में काम करके दिखा दिया. लोगों को आपने रहने के लिए घर दे दिया. 2022 में देश के हर गरीब को घर मिलेगा. रामविलास पासवान. आज लोगों को शौच के लिए न तो बाहर जाना होता है न ही किसी को जलावन लेने के लिए बाहर.”
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पुलवामा हमले के बाद हुए स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कह,
गांधी मैदान में एनडीए की रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने NDA पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है'
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. नीतीश कुमार में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए सेना के जवानों को सलाम किया और पीएम मोदी धन्यवाद भी कहा. रैली के दौरान नीतीश ने बिहार के उन सीआरपीएफ के जवानों को भी याद किया जो पुलवामा हमले में शहीद हुए. वहीं नीतीश कुमार ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत लौटने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.
नीतीश कुमार मंच से मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. नीतीश ने कहा, “आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, किसान योजना का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि हमारा दोबारा गठबंधन देश और बिहार के विकास के लिए ही हुआ. हमलोग एक-एक गांव को सड़क से जोड़ रहे हैं. हमने हर गांव में पक्की नाली और पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. घर-घर शौचलय का हमारा लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा, हमारा संकल्प है कि इस बार 2 अक्टूबर तक ये लक्ष्य पूरा कर लेंगें.”
नीतीश कुमार ने कहा, “मैं प्रधानमंत्रीजी को आश्वस्त करता हूं की इस साल बापू की जयंती 2 अक्टूबर तक घर-घर में शौचालय के निर्माण का काम पूरा कर दूंगा.”
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिद्धांत के बिना राजनीति करते हैं. वो बोलने में ज्यादा विश्वास करते हैं. कुछ लोग कोई काम नहीं करते, सिर्फ धन अर्जित करते हैं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी हम आश्वस्त करते हैं कि हम 40 में से 40 सीटें जीतेंगे. कुछ लोग समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहना है. रैली का नाम संकल्प रैली है और हमने आपलोगों की सेवा का संकल्प लिया है.”
नीतीश ने कहा कि लालटेन युग से हमने बिजली युग में लाया, अब न तो लोगों को भूत का डर है और न ही लालटेन की जरूरत है.
पीएम मोदी ने भोजपूरी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, मैं शहीद पिंटू कुमार, पुलवामा में शहीद संजय सिन्हा और रतन ठाकुर सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन करता हूं.
पीएम मोदी ने बिना लालू यादव नाम लिए कहा कि कुछ लोग चारा के नाम पर क्या क्या नहीं करते थे. चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह बिहार के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. अब बिचौलिए से मुक्त करने वाली योजना एनडीए सरकार ने आपके चौकीदार ने शुरू की है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जो गरीबों का छीनकर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है.”
पीएम मोदी ने कहा, “अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो ना ही गरीबों के लिए काम होता, ना ही विकास होता. इनकी प्रवृति अपना विकास करने की है. 'महा मिलावट' के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं, उन्हें देश कोई कोई परवाह नहीं ”
पीएम मोदी ने कहा,
पीएम मोदी ने कहा, “आज चीजों को समझने की कोशिश कीजिए. वे कहते हैं- आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है, आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें. वो कहते है आओ मिलकर मोदी को खत्म करें, मैं कहता हूं आओ मिलकर भ्रष्टाचार और बेईमानी को खत्म करें. मैं भारत को विश्व में ऊपर पहुंचाने के लिए दिनरात काम कर रहा हूं और वे मुझे ही हटाने के लिए काम कर रहे हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)