Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना में बोले PM- वो कहते हैं मोदी हटाओ,मैं कहता हूं आतंकवाद हटाओ

पटना में बोले PM- वो कहते हैं मोदी हटाओ,मैं कहता हूं आतंकवाद हटाओ

NDA की संकल्प रैली आज. Live updates के लिए क्लिक करें.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
i
पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला
(फोटो: PTI)

advertisement

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. बिहार में एनडीए की ओर से आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर मौजूद हैं. बिहार में ये पहला मौका है जब एनडीए के ये तीनों दिग्गज एक साथ किसी रैली को शामिल हुए हैं. हालांकि इससे पहले सरकारी कार्यक्रमों में ये तीनों नेता देखे गए हैं.

10 साल बाद मोदी नीतीश राजनीतिक रैली में होंगे साथ

इस रैली में दिलचस्प बात ये होगी कि करीब 10 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा को एक साथ संबोधित करेंगे. मतलब ये पहली बार होगा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील करेंगे. इससे पहले 2013 में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार बनने पर एनडीए के साथ का 17 सालों का पुराना नाता एक झटके में तोड़ दिया था.

हालांकि, नीतीश की पार्टी ने 2014 के चुनावों में सिर्फ दो सीटें जीती थीं. वहीं बिना नीतीश कुमार के बिहार की कुल 40 सीटों में से एनडीए ने 2014 में 31 सीटें जीती थीं.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार की पूरानी वीडियो दिखाकर पीएम से पूछा सवाल

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर उनके पुराने वीडियो से कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपके साथी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अनेकों बार नीतीश कुमार पर चारा घोटाले में लिप्त होने के आरोप लगाए है. उनके DNA में चारा के अंश होने का दावा भी किया था. चारा घोटाले के मुख्य आरोपी ने नीतीश कुमार को लाखों रुपया देने की बात भी स्वीकारी थी.”

वहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी से ट्वीट कर कहा है,

क्या नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपनी जुबान से गिनायें नीतीश कुमार के 33 घोटाले और उसके भी बाद हुए सृजन जैसे 10 और बड़े घोटालों के खिलाफ कारवाई की रिपोर्ट जनता को देंगे? अगर मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदार है तो नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच तेज क्यों नहीं करते?

आज का कार्यक्रम

ये रैली पटना के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगी. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे पटना पहुंचेगे. वो वहां करीब 1.30 घंटे तक रहेंगे. गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. एक मंच पर मोदी के साथ 40 नेता होंगे, जबकि करीब तीन सौ नेता बगल में बने मंच पर होंगे.

Sankalp Rally में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गांधी मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं.

रैली में पीएम मोदी, नीतीश कुमार और राम विलास पासवान (फोटो: Screenshot)

सुशील मोदी ने एयर स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी को दिया क्रेडिट

संक्लप रैली में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पीएम के स्वागत भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सुशील मोदी ने एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया.

सुशील मोदी ने कहा, “मैं स्वागत करता हूं,उस प्रधानमंत्री का, जो युद्ध भी जानता है,शांति भी जानता है. जो सियोल शांति पुरस्कार भी जीतता है, पुलवामा का बदला भी लेता है. 10 गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नही कर सकते.”

राम विलास पासवान ने की पीएम की तारीफ

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “जो काम 70 साल में नहीं हो पाया, आपने पांच साल में काम करके दिखा दिया. लोगों को आपने रहने के लिए घर दे दिया. 2022 में देश के हर गरीब को घर मिलेगा. रामविलास पासवान. आज लोगों को शौच के लिए न तो बाहर जाना होता है न ही किसी को जलावन लेने के लिए बाहर.”

पीएम हमेशा गरीबों को साथ लेकर चलते हैं. पीएम ने समाज के सभी तबकों का ख्याल रखा, पीएम ने कुंभ में जाकर स्नान किया लेकिन मंदिर जाने की बजाय सफाई कर्मियों का पैर धोया. पीएम के इस कार्य को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. 
(फोटो: BJP)

राम विलास ने कहा, पीएम ने पुलवामा का लिया बदला

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पुलवामा हमले के बाद हुए स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कह,

पुलवामा की घटना मामूली नहीं है लेकिन हमलोगों ने इसे चुनौती के तौर पर लिया. पीएम ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन आतंकवाद को मिटाना चाहते हैं. पुलवामा की घटना के बाद जिस तरह से इन्होंने काम किया और आतंकियों के अड्डे के धवस्त करने काम किया, आपने लोगों को सम्मानित करने का काम किया. उधर हमारी सेना दुश्मन का सफाया कर रही थी और उस वक्त पीएम मेट्रो में आमलोगों से मिल रहे थे. बुलेट की लड़ाई लड़ने और जीतने के बाद हम बैलेट की भी लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे.

Sankalp रैली पर लालू का तंज

गांधी मैदान में एनडीए की रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने NDA पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है'

नीतीश कुमार ने अभिनंदन वर्तमान के भारत लौटने का मोदी सरकार को दिया क्रेडिट

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. नीतीश कुमार में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए सेना के जवानों को सलाम किया और पीएम मोदी धन्यवाद भी कहा. रैली के दौरान नीतीश ने बिहार के उन सीआरपीएफ के जवानों को भी याद किया जो पुलवामा हमले में शहीद हुए. वहीं नीतीश कुमार ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत लौटने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

अभी जो कुछ भी घटना घटी और जो कुछ आतंकियों ने किया और उसमें जो हमारे जवान शहीद हुए, उसके बाद सेना को केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी दी और देश आतंकियों के खिलाफ देश एकजुट हुआ, मैं उसके लिए मैं देश की सेना को सलाम करता हूं और माननीय मोदी जी को बधाई देता हूं. मैं विंग कमांडर अभिनंदन का ‘अभिनंदन’ करता हूं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

नीतीश कुमार मंच से मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. नीतीश ने कहा, “आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, किसान योजना का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि हमारा दोबारा गठबंधन देश और बिहार के विकास के लिए ही हुआ. हमलोग एक-एक गांव को सड़क से जोड़ रहे हैं. हमने हर गांव में पक्की नाली और पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. घर-घर शौचलय का हमारा लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा, हमारा संकल्प है कि इस बार 2 अक्टूबर तक ये लक्ष्य पूरा कर लेंगें.”

बापू की जयंती से पहले घर घर में शैचालय होगा

नीतीश कुमार ने कहा, “मैं प्रधानमंत्रीजी को आश्वस्त करता हूं की इस साल बापू की जयंती 2 अक्टूबर तक घर-घर में शौचालय के निर्माण का काम पूरा कर दूंगा.”

नीतीश कुमार बोले- बिहार में 40 की 40 सीट NDA जीतेगी

नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिद्धांत के बिना राजनीति करते हैं. वो बोलने में ज्यादा विश्वास करते हैं. कुछ लोग कोई काम नहीं करते, सिर्फ धन अर्जित करते हैं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी हम आश्वस्त करते हैं कि हम 40 में से 40 सीटें जीतेंगे. कुछ लोग समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन ऐसे लोगों से सावधान रहना है. रैली का नाम संकल्प रैली है और हमने आपलोगों की सेवा का संकल्प लिया है.”

बिना नाम लिए लालू यादव की पार्टी पर नीतीश का निशाना

नीतीश ने कहा कि लालटेन युग से हमने बिजली युग में लाया, अब न तो लोगों को भूत का डर है और न ही लालटेन की जरूरत है.

संकल्प रैली: पीएम मोदी का भाषण

पीएम मोदी ने भोजपूरी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, मैं शहीद पिंटू कुमार, पुलवामा में शहीद संजय सिन्हा और रतन ठाकुर सहित बिहार के सभी शहीदों को नमन करता हूं.

मुझे यह देख कर खुशी होती है कि नीतीश बाबू जैसे कर्मठ व्यक्ति ने बिहार को कैसे पुराने दौर से निकाला है. नीतीश और सुशील जी की जोड़ी सहित पूरी एनडीए ने इसके लिए बेहतरीन काम किया है. बिहार में विकास की रफ्तार को नई तेजी मिली है, पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है. पटना के लोगों पाइप के जरिए सस्ती गैस भी मिलने लगेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी

चारा घोटाले पर लालू परिवार पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने बिना लालू यादव नाम लिए कहा कि कुछ लोग चारा के नाम पर क्या क्या नहीं करते थे. चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, यह बिहार के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. अब बिचौलिए से मुक्त करने वाली योजना एनडीए सरकार ने आपके चौकीदार ने शुरू की है.

बिहार के लिए पीएम मोदी की बातें

  • उद्योगों के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओं के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि आज जमीन पर उतर गई है. इस योजना के तहत बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक छोटे किसानों समेत देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा.
  • रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है.
  • पटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख ही रहे हैं.
  • यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है.
  • जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है.
  • NDA की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो.
  • बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की NDA सरकार ने निरंतर प्रयास किया है. कुछ दिन पहले ही बरौनी में 30 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी गई थी. ये बिहार के विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की एक झलक भर थी.

मोदी बोले, चौकीदार चौकन्ना है

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जो गरीबों का छीनकर अपनी दुकान चला रहे थे, वे चौकीदार से परेशान हैं. इसीलिए चौकीदार को गाली देने की साजिश चल रही है. आप यकीन रखिए, आपका चौकीदार हर तरीके से चौकन्ना है.”

पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को एकबार फिर कहा महामिलावट

पीएम मोदी ने कहा, “अगर देश में महामिलावट की सरकार होती तो ना ही गरीबों के लिए काम होता, ना ही विकास होता. इनकी प्रवृति अपना विकास करने की है. 'महा मिलावट' के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं, उन्हें देश कोई कोई परवाह नहीं ”

पीएम मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा,

हमारी सेना जब देश के अंदर और सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर तालियां बज रही हैं. जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की जरूरत थी, उसी वक्त 21 विपक्षी पार्टियां निंदा प्रस्ताव पास कर रही थीं. अब इन्हीं दलों के नेता हमारे वीर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया उस पर संदेह कर रहे हैं. इससे देश को नुकसान हो रहा है. देश की सुरक्षा को लेकर जो कांग्रेस का रवैया था वो देश देख चुका है. अब भारत अपने वीर जवानों के बलिदान पर चुप नही रहता, चुन चुनकर बदला लेता है.

"वो कहते हैं मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं आतंकवाद हटाओ"

पीएम मोदी ने कहा, “आज चीजों को समझने की कोशिश कीजिए. वे कहते हैं- आओ मिलकर मोदी को खत्म करें और मोदी कहता है, आओ मिलकर आतंकवाद को खत्म करें. वो कहते है आओ मिलकर मोदी को खत्म करें, मैं कहता हूं आओ मिलकर भ्रष्टाचार और बेईमानी को खत्म करें. मैं भारत को विश्व में ऊपर पहुंचाने के लिए दिनरात काम कर रहा हूं और वे मुझे ही हटाने के लिए काम कर रहे हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2019,11:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT