advertisement
अपने 5 साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कांफ्रेंस न करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच पीएम की प्रेस कांफ्रेंस की खबर आने से खलबली होना तय है. ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार को जब अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शाम 5 बजकर 7 मिनट पर ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
लेकिन 5 बजकर 46 मिनट पर टाइम्स नाऊ ने एक और ट्वीट किया-
टाइम्स नाऊ के इस दूसरे ट्वीट के आते ही ट्विटर यूजर इस गलत खबर पर टूट पड़े. कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रही. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से टाइम्स नाऊ के ट्वीट को रि-ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज किया और लिखा-
ट्विटर यूजर्स ने भी टाइम्स नाऊ को इस गलती पर जमकर घेरा-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)