Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP मुख्यमंत्रियों का आरोप- PM की हत्या की साजिश रची, CM चन्नी की हो गिरफ्तारी

BJP मुख्यमंत्रियों का आरोप- PM की हत्या की साजिश रची, CM चन्नी की हो गिरफ्तारी

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी की गिरफ्तारी की मांग.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पंजाब में 5 नवरी को फ्लाईओवर पर रुक गया पीएम मोदी का काफिला</p></div>
i

पंजाब में 5 नवरी को फ्लाईओवर पर रुक गया पीएम मोदी का काफिला

(फोटो: PTI)

advertisement

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Modi Security Breach) का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, लेकिन इसके बावजूद इसपर राजनीति जारी है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस और पंजाब में उसकी सरकार पर पहले से साजिश का आरोप लगाया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि पंजाब सीआईडी डीएसपी सुखदेव सिंह 5 जनवरी के 'सुरक्षा उल्लंघन' में शामिल थे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला विरोध करने के बाद पंजाब के फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर फंस गया था.

सरमा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और बिप्लब देब ने आरोप लगाया कि जिस फ्लाईओवर पर पीएम का काफिला फंसा हुआ था, वो 'पाकिस्तान सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर' था, जहां 'ड्रोन, मिसाइल और स्नाइपर्स' का खतरा ज्यादा था.

सरमा ने दावा किया कि पीएम के रास्ते पर प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि खालिस्तान के समर्थक थे. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक टेलीविजन चैनल द्वारा सभी सबूतों और कथित स्टिंग ऑपरेशन से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस आलाकमान और पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची थी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सुरक्षा में चूक को खूनी साजिश बताते हुए कहा कि साजिश के तार सीधे कांग्रेस के आलाकमान से जुड़ते दिख रहे हैं.

"पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की जो घटना हुई, उसे पूरे देश ने देखा, इस पूरे मसले पर कांग्रेस का रवैया बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना रहा. सुरक्षा में चूक कोई संयोग नहीं, बल्कि एक खूनी साजिश थी."
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CM चौहान ने आगे कहा, "मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि पीएम के साथ सीएम, डीजीपी और सीएस क्यों नहीं थे? इससे साजिश के तार सीधे कांग्रेस आलाकमान से जुड़ते दिख रहे हैं."

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंधमारी एक पूर्व नियोजित साजिश थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को एक खूनी साजिश बताते हुए कहा कि वहां ड्रोन या किसी भी तरह का हमला हो सकता था, लेकिन पंजाब सरकार ने इस सबको नजरअंदाज कर दिया. एक निजी न्यूज चैनल द्वारा किए गए स्टिंग का हवाला देते हुए CM योगी ने आरोप लगाया कि अब ये साबित हो गया है कि ये शरारतपूर्ण की गई साजिश थी.

"खालिस्तानी हलचल को लेकर लगातार आ रहे खुफिया इनपुट के बावजूद प्रधानमंत्री का काफिला वहां रोका गया, जहां ड्रोन या किसी भी अन्य तरह का हमला हो सकता था."
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

जहां बीजेपी इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि रैली रद्द होने से बीजेपी निराश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT