Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंगापुर:मोदी की US के उपराष्ट्रपति से मुलाकात,इन मुद्दों पर बात

सिंगापुर:मोदी की US के उपराष्ट्रपति से मुलाकात,इन मुद्दों पर बात

भारत और आसियान के बीच 2017-18 में करीब 81.33 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था जो भारत के कुल व्यापार का 10.58 प्रतिशत है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की जरूरत सहित द्विपक्षीय संबंधों के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मोदी ने सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे की बुधवार को शुरुआत की जहां वह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में भाग लेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और हिंद-प्रशांत को मुक्त और खुला बनाए रखने के अपने साझा नजरिए पर चर्चा कर सकते हैं.

पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मिले

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने सिंगापुर में फिनटेक (फाइनेंस टेक्नोलॉजी) फेस्टिवल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा- "भारत दुनिया में एक अग्रणी फिनटेक और स्टार्टअप राष्ट्र बन गया है. मैं सभी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप से कहता हूं कि भारत आपका सबसे अच्छा ठिकाना है.

(फोटो: ANI)

आसियान समूह के वर्तमान अध्यक्ष के तौर पर सिंगापुर की ओर से आयोजित 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस), क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक (आरसीईपी) में भी मोदी शामिल होंगे. रणनीतिक साझेदार के तौर पर भारत और आसियान के बीच करीबी व्यापारिक और आर्थिक संबंध हैं.

भारत और आसियान के बीच 2017-18 में करीब 81.33 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था जो भारत के कुल व्यापार का 10.58 प्रतिशत है. आसियान देशों को किया गया निर्यात भारत के कुल निर्यात का 11.28 प्रतिशत रहा. भारत और अमेरिका ने संसाधनों से समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संचालन सहयोग और बढ़ाने के तरीके ईजाद कर लिए हैं.

इस क्षेत्र में चीन अपना प्रभाव बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है. चीन अपने फायदे के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र को फिर से निर्धारित करने के वास्ते अपने पड़ोसियों पर ‘दबाव' बना रहा है. क्षेत्र में चीन की बढ़ते सैन्य अभ्यास को देखते हुए भारत, अमेरिका और अन्य वैश्विक ताकतें हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला एवं समृद्ध बनाने की जरूरत पर बातचीत कर रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Nov 2018,12:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT