Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्‍यसभा में PM मोदी का जवाब- हम गेमचेंजर या नेमचेंजर नहीं एमचेजर

राज्‍यसभा में PM मोदी का जवाब- हम गेमचेंजर या नेमचेंजर नहीं एमचेजर

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का सम्मान होना चाहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राज्‍यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
i
राज्‍यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः RSTV)

advertisement

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्‍यसभा में भी जवाब दिया. इस दौरान उन्‍होंने बजट की योजनाओं को सही ठहराने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कई सियासी तीर चलाए.

पीएम मोदी ने कहा कि बजट की आयुष्‍मान योजना की कामयाबी को लेकर संदेह ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि ये योजना सफल नहीं हो सकती, ऐसा कहना गलत है. साथ ही उन्‍होंने माना कि आयुष्‍मान योजना में सुधार की काफी गुंजाइश है.

राज्‍यसभा में पीएम मोदी ने और क्‍या-क्‍या कहा, इस पर डालिए एक नजर:

  • गुलाम नबी आजाद जी जब वंशवाद पर चर्चा कर रहे थे और एक परिवार को बचाने के लिए जो दलील दे रहे थे, तब उनकी मासूमियत बड़ी अच्छी लगी
  • गुलाम नबी आजाद से आनंद शर्मा तक सभी अपनी पुरानी सरकारों की प्रशंसा में जुटे थे
  • कांग्रेस नेताओं की बाहर कोई नहीं सुनता, इसलिए यहां तो कहना ही पड़ेगा
  • आयुष्मान भारत की चर्चा में अमेरिका और ब्रिटेन से तुलना ठीक नहीं, भारत के हालात अलग हैं
  • देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत कुछ करने की जरूरत है, देश की उम्मीदों के मुताबिक कार्यक्रम बनाना होगा
  • आयुष्मान भारत में खामियां हो सकती हैं. कांग्रेस और दूसरे दल टास्क फोर्स बनाएं और नई बातें सुझाएं वो चर्चा करें
  • आयुष्मान योजना के बारे में बजट के प्रावधान को लेकर अटकने नहीं चाहिए
  • स्वास्थ्य योजना अभी सुझाव के पीरियड में है, हम सबसे सुझाव ले रहे हैं
  • ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग में सुधार होता है तो किसी को दुख क्यों होना चाहिए
  • रेटिंग एजेंसी पर ही लोग हमला करने लगे हैं ये अजीब बात है
  • बीजेपी और मोदी की आलोचना करते करते आप भारत की बुराई करने लग जाते हैं
  • राजनीति में आलोचना विपक्ष का हक है, लेकिन मर्यादा नहीं लांघना चाहिए
  • गांधी ने कहा था आजादी मिल चुकी है अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है, कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए
  • कांग्रेस मुक्त भारत बीजेपी का नहीं बल्कि गांधी का विचार था, हम उनके पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं
  • क्या आपको इमर्जेंसी वाला भारत चाहिए, जीप घोटाले, पनडुब्बी, बोफर्स घोटाले वाला भारत चाहिए? कौन सा भारत चाहिए
  • बड़ा पेड़ गिरने के बाद हजारों निर्दोष सिखों का कत्ल हो जाए क्या आपको ऐसा भारत चाहिए?
  • आपको वो भारत चाहिए कि तंदूर कांड होता हो और रसूखदार लोगों को बचाया जाए ऐसा भारत चाहिए
  • क्या आपको ऐसा भारत चाहिए कि हजारों लोगों की मौत के जिम्मेदार को विमान में बैठाकर विदेश पहुंचाया जाए ऐसा भारत चाहिए
  • 31 करोड़ जनधन अकाउंट की बात करते हैं वो सारे 2014 में एनडीए सरकार के बाद खोले गए
  • गेमचेंजर और नेमचेंजर- हम ऐमचेजर (लक्ष्य का पीछा) करने वाले हैं
  • राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर राज्‍यसभा में पीएम मोदी दे रहे हैं जवाब
  • आयुष्‍मान योजना सफल नहीं हो सकती, ये कहना गलत: पीएम मोदी
  • आयुष्‍मान योजना में सुधार की काफी गुंजाइश: नरेंद्र मोदी
  • वन रैंक वन पेंशन की क्रेडिट भी लेना चाहती थी कांग्रेस
  • जीएसटी, नीम कोटिंग जैसे फैसले भी कांग्रेस नहीं ले पाई अब आलोचना कर रही है
  • योजनाएं घोषित हो जाती थीं, उन पर अमल नहीं होता था
  • 1500 से ज्यादा योजनाएं सिर्फ कागजों में घोषित हुई थीं
  • तीस साल-40 साल पहले घोषित प्रोजेक्ट भी लटके पड़े थे
  • नौ लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जो 40 साल से लटके पड़े हैं
  • बांध बन गया पर पानी को डिस्ट्रिब्यूशन करने के लिए नहरें नहीं बनाई
  • सिंचाई की 50 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, बाकी में काम तेजी से चल रहा है
  • किसानों की आमदनी डबल करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेना होगा
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेटों से भी सवाल पूछना जरूरी है
  • लोग अपने बेटों से सवाल पूछे क्योंकि महिलाओं पर अत्याचार करने वाले किसी ना किसी का बेटा है
  • पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण की किताब से- तोप या रक्षा सौदे में राजीव गांधी को लाभ हुआ हो या नहीं लेकिन कांग्रेस को फायदा जरूर हुआ
  • जयराम रमेश को बधाई उन्होंने कहा था सुल्तानी तो गई पर हम अभी भी सुल्तान की तरह व्यवहार कर रहे हैं
  • कोशिश है महंगाई 2 से 6 परसेंट के बीच ही बनी रहे
  • सरकार ने मध्यम वर्ग को महंगाई के चंगुल से बचाया है

लोकसभा में ये बोले प्रधानमंत्री

संसद में विपक्ष के भारी शोर शराबे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब शुरू किया. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रपति किसी दल के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- पीएम रफाल सौदे के बारे में क्यों नहीं बोलते, राहुल के 3 सवाल

लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः

  • आजादी के 70 साल बाद एक दिन ऐसा नहीं जाता कि आपके पाप की सजा 125 करोड़ हिंदुस्तानियों को ना भुगतनी पड़े
  • आपने देश के विभाजन के दौरान भी ऐसा ही किया
  • तेलंगाना आगे बढ़े इसके साथ हम भी हैं
  • आपने जो आंध्र प्रदेश विभाजन के समय जो गड़बड़ी की, उसी का नतीजा है कि अभी भी दिक्कतें बरकरार हैं
  • कांग्रेस के चरित्र में है भारत के विभाजन के दौरान भी जहर बोया गया

कांग्रेस नेता खड़गे के भाषण पर बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कल कांग्रेस पार्टी के नेता खड़गे का भाषण सुन रहा था, समझ नहीं पा रहा था कि वो सत्ता पक्ष को संबोधित कर रहे थे, कर्नाटक के लोगों को संबोधित कर रहे थे या फिर अपने दल के नीति निर्धारकों को खुश करने की कोशिश कर रहे थे.’

मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी ने बशीर बद्र की शायरी सुनाई है वो कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जरूर सुनी होगी. कल उन्होंने कहा, ‘दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे कि जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा ना हों.’ पीएम ने कहा कि कर्नाटक के सीएम ने आपकी ये गुहार जरूर सुनी होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि बशीर बद्र की शायरी की आगे की दो लाइन भी आपने याद कर ली होती तो देश को पता चलता आप कहां खड़े हैं उसी शायरी में बशीर बद्र ने कहा है "जी चाहता है सच बोलें, क्या करें, हौसला नहीं होता." कर्नाटक के चुनाव के बाद खड़गे जी वहां होंगे या नहीं होंगे नहीं जानता, ये उनकी फेयरवेल स्पीच हो सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि फेयरवेल स्पीच को भी सम्मान से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि कल सदस्यों ने खड़गे जी की स्पीच को ध्यान से सुना होता तो अच्छा होता.

सदन को बंधक बनाने का हक किसी को नहीं

संसद में विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि विरोध करने का हक सबको है लेकिन सदन को बंधक बनाने का हक किसी को नहीं है. मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार की आलोचना करने के तथ्य नहीं होते, वह केवल अपने जमाने के कैसेट बजाते रहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की आजादी के बाद आजाद हुए दूसरे देश भारत से ज्यादा तेजी से आगे बढ़े. आजादी शुरुआत के दिनों में आपको विपक्ष का सामना ही नहीं करना पड़ा. उस वक्त मीडिया भी सरकार का समर्थन करता था. रेडियो और टीवी भी सरकार के गीत गाता था. न्यायपालिका की नियुक्तियां भी कांग्रेस पार्टी के ही मन मुताबिक होती थीं. विरोध का नामोनिंशा नहीं था पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस का झंडा था. कांग्रेस ने पूरा समय एक ही परिवार के गीत गाने में खपा दी.’

कांग्रेस और नेहरू से पहले भी था लोकतंत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस चाहती तो देश को कहां से कहां पहुंचा सकती थी. आपने सही दिशा रखी होती, सही नीतियां बनाई होतीं, सही नीयत होती तो देश कई गुना आगे होता.’

देश का दुर्भाग्य रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को यही लगता है भारत देश का जन्म 15 अगस्त 1947 को ही हुआ, जैसे इसके पहले देश नहीं था. कल में हैरान था, इसे अहंकार कहूं, या क्या कहूं कि देश को नेहरू ने लोकतंत्र दिया. खड़गे साहब कुछ तो शर्म करो, आप लोकतंत्र की बात करते हैं. हमारा देश जब लिच्छवी साम्राज्य था तब भी हमारे देश में लोकतंत्र की गूंज थी, कांग्रेस और नेहरू ने लोकतंत्र नहीं दिया.  
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि बिहार में लिच्छवी साम्राज्य में वोटिंग की व्यवस्था थी, खड़गे जी कर्नाटक के चुनाव के बाद शायद आपकी जगह बची रहे, पर जगतगुरु बसेश्वर का अपमान तो मत करो. 12वीं शताब्दी में कर्नाटक में लोकतंत्र की व्यवस्था थी. लोकतंत्र हमारी रगों में है हमारी परंपपराओं में हैं. मोदी ने कहा कि सहमति अहसमति को हमारे यहां पहले भी मान्यता थी.

‘कांग्रेस न करे लोकतंत्र की बात’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आपकी पार्टी के नेता (मणिशंकर) ने कहा था, ‘जहांगीर की जगह शाहजहां आए, शाहजहां की जगह औरंगजेब आए’, और आप लोकतंत्र की बात करते हो’

मोदी ने कहा कि आपके नेता राजीव गांधी ने हैदराबाद में रिसीव करने आए आंध्र प्रदेश के सीएम जो दलित थे. टी अंजैया को अपमानित किया था तेलुगू देशम पार्टी एनटी रामाराव उस अपमान की आग से पैदा हुए थे.

दिसंबर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव था या ताजपोशी थी आपने अपने पार्टी के एक नेता को चुनाव लड़ने से रोक दिया. आप लोकतंत्र की बात करते हैं. लोकतंत्र कांग्रेस या नेहरू जी की देन नहीं है. लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी परंपराओं में हैं. आप लोकतंत्र की बात करते हो? आपके पीएम राजीव गांधी ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरकर अपनी ही पार्टी के दलित सीएम को खुलेआम अपमानित किया था. आपके (कांग्रेस) मुंह पर लोकतंत्र शोभा नहीं देता. इसलिए कृपा करके आप हमें लोकतंत्र का पाठ मत पढ़ाइए. सरदार पटेल की जगह नेहरू की जगह पीएम होते तो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के पास नहीं होता.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा, ‘देश में 90 से अधिक बार धारा 356 का दुरुपयोग करते हुए राज्य सरकारों को आपने उखाड़ के फेंक दिया. आपने लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया, कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है. कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र आत्मा की आवाज में जाग जाता है. मैं एक और इतिहास की बात बताना चाहता हूं, तब 15 कांग्रेस कमेटियों में से 12 कमेटियों ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना था. तब लोकतंत्र कहां गया था.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनता की आंखों में धूल झोंकना हमारा काम नहीं

संसद में भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि सुनने की हिम्मत चाहिए, आपकी सारी कोशिशें नाकाम होने वाली है.

सिर्फ घोषणाएं करके जनता की आंखों में धूल झोंकना हमारा काम नहीं हैं. हम उसी काम में हाथ लगाते हैं जो काम पूरा कर सकने की स्थिति में होते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा, ‘यही मुलाजिम, यही लोग, यही फाइलें थीं तब पिछली सरकार में हर दिन 11 किलोमीटर हाइवे बनते थे, अब हर दिन 22 किलोमीटर हाईवे बनता है.’ उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 3 साल में 80000 किलोमीटर सड़कें बनीं, जबकि हमारी सरकार में 120000 किलोमीटर बनीं.

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि साल 2011 के बाद पिछली सरकार 2014 तक ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क सिर्फ 59 पंचायतों तक नेटवर्क पहुंचा सकी. जबकि हमने सरकार में आने के बाद कम समय में 1 लाख पंचायतों में ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क पहुंचा दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आप 1000 से कम पहुंचे हम 4000 से ज्यादा पहुंच गए.’

पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अगर आप जमीन से जुड़े होते तो आपकी ये हालत नहीं होती.

‘आपने ही सब कुछ किया है, इस मानसिकता से बाहर आइए’

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने ही सबकुछ किया है. इस मानसिकता से कांग्रेस को बाहर आने की जरूरत है. मोदी ने कहा, ‘खड़गे जी ने रेलवे और कर्नाटक की बात की. बीदर-कलबर्गी रेल लाइन की बात सुन लीजिए. 110 किलोमीटर लाइन का प्रोजेक्ट अटल सरकार के वक्त मंजूर हुआ था. साल 2013 तक आपकी सरकार रही, आप रेल मंत्री रहे इसके बाद भी 110 किलोमीटर में से सिर्फ 37 किलोमीटर का काम हुआ. येदुरप्पा सीएम थे तब काम हुआ, लेकिन 30 किलोमीटर बनने के बाद छोटे टुकड़े में झंडी फहरा कर आ गए. हमने बाकी बचे हुए 72 किलोमीटर रेल लाइन पूरी कराई, आपको दर्द हो रहा है इस दर्द की दवा जनता ने पहले कर दी है.’

पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी को चुनाव के पहले आपने पत्थर जड़ दिया, नाम लिखवा दिया, सारा काम कागज पर था, जमीन पर कोई मंजूरी नहीं थी. आपकी गल्तियों को ठीक करने में भारत सरकार और राजस्थान सरकार को माथापच्ची करनी पड़ी. असम में डोला-साडिया ब्रिज का मैंने उद्धघाटन किया तो लोगों के पेट में दर्द हो गया. असम का ब्रिज भी अटल सरकार के फैसले की वजह से शुरू था, मांग भी बीजेपी विधायक की ही थी. पूर्वोत्तर के इलाकों में विकास को तेज गति से बढ़ाने का काम हमने किया. मैं गर्व से कह सकता हूं कि ये सरकार सबसे लंबी सुरंग, गैस पाइप लाइन, समंदर के अंदर ब्रिज और सबसे तेज रेल यही सरकार चला रही है.

‘रोजगार पर देश को गुमराह मत कीजिए’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप जब बेरोजगारी का आंकड़ा देते हैं, तो आंकड़ा पूरे देश का देते हैं, तो रोजगारी का आंकड़ा भी पूरे देश का होना चाहिए. पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा और केरल की सरकार- चार सरकारों ने दावा किया है कि वहां करीब 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है, क्या आप उसे इंकार करोगे क्या उसे रोजगार नहीं मानोगे?’

फॉर्मल सेक्टर में 10 परसेंट रोजगार होता है 90 परसेंट इनफॉर्मल में होता है. आज देश का नौजवान सम्मान से जीना चाहता है, मैंने कई आईएएस से बात की है वो कहते हैं कि हमारे बच्चे स्टार्टअप शुरू करने की बात करते हैं. देश के नौजवानों में ऊंची आकांक्षाएं हैं, नौजवानों को निराश मत कीजिए उनका मनोबल को बढाइए. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के मध्यमवर्ग के नौजवानों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 10 करोड़ लोन स्वीकृत हुए हैं. लोन में कोई दलाली या बिचौलिए की शिकायत नहीं आई है. लोगों को बिना गारंटी, दलाली बैंक में लोन मिला है. 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लोन मिला है. तीन करोड़ नए उद्यमियों को लोन दिए गए हैं. आपने आंख बंद कर रखी हैं, अटल जी ने कहा है छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.’ मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस वहीं रह जाएगी, आपको वहीं गुजारा करना होगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बीजेपी और एनडीए सरकारों की चर्चा नहीं कर रहा हूं, उन दावों का जिक्र कर रहा हूं जिसका दावा राज्य सरकारें कर रही हैं.’ भारत सरकार ने 1 साल में ईपीएफ में 70 लाख नए नाम जुड़े हैं क्या ये रोजगार नहीं है?’

कांग्रेस 80 के दशक में 21वीं सदी के गीत गाती थी

पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जब 2018 में 2022 की बात करते हैं तो वह हमारी आलोचना करते हैं. लेकिन कांग्रेस ने 21वीं सदी का गीत खूब गाया है. 80 के दशक में 21वीं सदी के गाने गाए जाते थे, इक्कीसवीं सदी की सरकार एविएशन पाॉलिसी तक नहीं ला पाई. आप क्या बैलगाड़ी वाली इक्कीसवीं सदी की बात कर रहे थे.’

पीएम ने कहा, ‘16 नई हवाई पट्टियां, 80 से ज्यादा एविएशन की संभावनाएं बढ़ीं हैं, छोटे-छोटे शहरों में हवाई जहाज उड़ने वाले हैं. देश में करीब करीब 450 हवाई अड्डे ऑपरेशनल हैं. इस साल भारत की तरफ से 900 हवाई जहाज खरीदने के ऑर्डर मिले हैं.’

हमारी सरकार में बढ़ी पारदर्शिता

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में पारदर्शिता बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की वजह से मॉनिटिरिंग बढ़ी है, ट्रांसपेरेंसी बढ़ी है. आपको आशंका थी कि मोदी आधार को बंद कर देगा, जब मोदी उसे वैज्ञानिक तरीके से लाया जो आपकी कल्पना में नहीं था, जब लागू हो गया तो आपको आधार का अमल बुरा लगने लगा.’

मोदी ने कहा 115 करोड़ से ज्यादा आधार बन गए हैं, 400 योजनाओं की मदद सीधे बैंक खातों में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में विधवा, बुजर्गों, दिव्यांगों के नाम पर सरकारी खजाने से निकला पैसा बिचौलियों की जेबों में चला जाता था. लेकिन अब ये दलाली बंद हो गई है.

मोदी ने कहा कि आपके दुख की वजह है बिचौलियों की हालत खराब है, बेरोजगार लुटेरे बिचौलिए हुए हैं.

पीएम के संबोधन की खास बातें

  • बीस परसेंट लोग अभी भी अंधेरे में जी रहे हैं
  • हम बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए जोर लगा रहे हैं, प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसपोरेटेशन और कनेक्शन चार बातों पर काम कर रहे हैं
  • 3 सालों में 1.5 लाख करोड़ की योजनाओं पर काम किया जो पिछली सरकार के आखिरी तीन साल से 83 परसेंट ज्यादा है
  • आपने कुछ बड़ा सोचा ही नहीं, इसलिए आपको परेशानी होती है
  • किसान की लागत कम करने की योजनाओं पर काम चल रहा है
  • किसान अपने खेत के किनारे बांस लगाएगा तो उसे फायदा होगा, बांस का दुनियाभर में बहुत बड़ा बाजार है
  • किसान की अतिरिक्त इनकम बांस के उत्पादन से आएगी
  • मधुमक्खी पालन में 40 परसेंट बढ़ोतरी हुई है, पूरी दुनिया में इसका बहुत बड़ा बाजार है
  • कुछ लोग देश को निराश करने की बातें करते हैं
  • जीएसटी की वजह से 60 परसेंट लॉजिस्टिक का खर्चा बच गया है
  • मध्यम वर्ग को निराश करने के लिए भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है
  • समृद्ध देश में भी एंट्री लेवल टैक्स इतना कम नहीं है जितना हमारे यहां है
  • मध्यम वर्ग को सालाना 12 हजार करोड़ रुपए का नया फायदा मिला है
  • सीनियर सिटिजन, मध्यम वर्ग को ब्याज में राहत इसी सरकार में मिली है
  • नए उद्यम, नए आईआईटी, नए आईआईएम सब मध्यम वर्ग के फायदे में जाएगा
  • मौजूदा सरकार ने मध्यम वर्ग की बहुत सेवा की है
  • जीएसटी में 1.5 करोड़ रुपए की टर्नओवर वाले कारोबारी को कॉम्पोजीशन स्कीम से बहुत फायदा मिला है
  • जनधन योजना में बीमा योजना, गरीबों के खाते इतना अच्छा बीमा हमने ही दिया है
  • गरीबों के परिवारों पर आफत आई तो 2000 करोड़ रुपए की मदद मिली है
  • उज्जवला योजना की संख्या 8 करोड़ करने का फैसला किया है
  • गरीबों के लिए आयुष्मान योजना में अगर सुधार करना है तो सुझाव दीजिए, हम बदलाव करने को तैयार हैं

एनपीए के लिए पुरानी सरकार जिम्मेदार

पीएम मोदी ने कहा एनपीए पर सदन के माध्यम से देश को कहना चाहता हूं, आखिर एनपीए का मामला क्या है?

  • एनपीए के पीछे पुरानी सरकार के कारोबार हैं, एनपीए के लिए पूरी तरह से पुरानी सरकार जिम्मेदार है.
  • बैंकों को टेलीफोन जाते थे, अपने लोगों को लोन मिलते थे, बैंक का पैसा बैंक में नहीं आता था. देश लूटा जा रहा था.
  • अगर मुझे राजनीति करनी होती तो पहले ही दिन देश के सामने एनपीए के सारे तथ्य रख देता.
  • एनपीए पर आपके पापों को देखते जानते, सबूत होते हुए भी मैंने मौन रखा देश की भलाई के लिए
  • अब वक्त आ गया है कि देश के सामने तथ्य आना चाहिए, एनपीए का पाप आपका दिया हुआ है
  • हमारी सरकार ने एक भी ऐसे लोन नहीं दिए हैं जिसको एनपीए की नौबत आई हुई हो
  • आपने कहा एनपीए 36 परसेंट हैं वो गलत आंकड़ा था हकीकत में एनपीए 82 परसेंट था
  • 2008 में बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपए लोन दिया था, 2014 तक ये पहुंच गया 52 लाख करोड़ रुपए
  • कागज में लोन की रीस्ट्रक्चरिंग होती रही, बीच में बिचौलिए थे, आपके चहेते थे, आपका हित सधा था
  • मेरा स्वच्छता अभियान सिर्फ चौराहे तक नहीं है इसलिए हम बैंकों की बैलेंसशीट साफ कर रहे हैं
  • देश की बैंकिंग सेक्टर को हमने ताकत की दी है. मैंने चार साल आपके झूठ को झेला है
  • आपने बैंकों का पैसा लुटाया है. जो आंकड़ा बढ़ रहा है वो 52 लाख करोड़ रुपए का ब्याज है जो बढ़ रहा है
  • आपको देश को हिसाब देना होगा, हिट और रन की राजनीति चल रही है
  • जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चार पूर्व मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के दोष में जेल में हैं. देश में ईमानदारी का उत्सव चल रहा है, मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं. पाई पाई का हिसाब सबको देना होगा. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का झूठ बोलो, जोर से झूठ बोलो, बार बार झूठ बोलो ये फैशन हो गया है.

सरकार ने बचाया देश का पैसा

  • आपने कतर से गैस लेने का बीस साल का कांट्रैक्ट किया था, हमने दोबारा चर्चा की हमने 8000 करोड़ बचाया
  • आपने कतर को गैस के दाम का 8000 करोड़ रुपए ज्यादा दिया था, कैसे दिया? किसको दिया? इस पर सवाल नहीं करूंगा
  • ऑस्ट्रेलिया से भी 4000 करोड़ रुपए बचाया
  • देश की जनता इस सबका जवाब मांगेगी
  • कांग्रेस के वक्त एलईडी बल्ब 350 रुपए में मिलता था, हमारी सरकार के वक्त वो बल्ब 40 रुपए में कैसे मिलने लगा
  • आपके समय सोलर पावर यूनिट 15 रुपए तक था, आज वही सोलर पावर 2 रुपए तीन रुपए के बीच आ गया है
  • कांग्रेस के वक्त क्या हो रहा था ये हकीकत बोल रही है

कांग्रेस पर लगाया देश के अपमान का आरोप

  • भारत का विदेशों में मान सम्मान बढ़ा है, आप विदेशों में जाकर देश का अपमान करते हैं
  • जब डोकलाम विवाद चल रहा था, तब आप चीन से बात कर रहे थे
  • शिमला करार के वक्त एतराज होने के बावजूद देश का नुकसान नहीं होने दिया था
  • सर्जिकल स्ट्राइक पर आप सवालिया निशान खड़ा करते हो
  • कॉमनवेल्थ गेम की बातें अभी भी सामने निकलकर सामने आ रही हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2018,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT