Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से 3 साल पहले 28 सितंबर को मैं पूरी रात नहीं सोया था: मोदी

आज से 3 साल पहले 28 सितंबर को मैं पूरी रात नहीं सोया था: मोदी

उनके स्वागत के लिए हजारों लोग दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जुटे हुए हैं. दिल्ली के सातों सांसद भी यहां मौजूद हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट आए हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए जुटे. दिल्ली के सातों सांसद भी एयरपोर्ट आए. अमेरिका में पीएम मोदी ने अपने मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को भी संबोधित किया. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए गए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के भाषण का जवाब दिया. यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम का भाषण काफी नफरत से भरा और दुर्भाग्यपूर्ण था. पाकिस्तान आतंकियों को पेंशन तक देता है.

थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का भाषणः PMO

UN में किन मुद्दों पर बोल सकते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के मंच से आतंकवाद के मुद्दे पर बोल सकते हैं. इसके अलावा दुनिया को विश्व शांति, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्यों और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर भी संदेश दे सकते हैं.

हालांकि, मोदी कश्मीर मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि ये भारत का आतंरिक मामला है.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए भारतीय लोग

UN में संबोधित कर रहे हैं पीएम

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब एक विकासशील देश, दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान सफलता पूर्वक संपन्न करता है, सिर्फ 5 साल में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर देशवासियों को देता है, तो उसके साथ बनी व्यवस्थाएं पूरी दुनिया को एक प्रेरक संदेश देती हैं.’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित करना, मेरे लिए गौरव का अवसर है
  • दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर, मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा मजबूत जनादेश दिया. इस जनादेश की वजह से ही आज फिर मैं यहां हूं
  • संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- “नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक”
  • मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं
  • अगले 5 वर्षों में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं
  • 2022 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं
  • हमारे देश की संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है, जिसकी अपनी जीवंत परंपराएं हैं, जो वैश्विक सपनों को अपने में समेटे हुए है. हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति, जीव में शिव देखती है

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • हमारा परिश्रम, न तो दया भाव है और न ही दिखावा. ये सिर्फ और सिर्फ कर्तव्य भाव से प्रेरित है
  • हमारे प्रयास, 130 करोड़ भारतीयों को केंद्र में रखकर हो रहे हैं लेकिन ये प्रयास जिन सपनों के लिए हो रहे हैं, वो सारे विश्व के हैं, हर देश के हैं, हर समाज के हैं. प्रयास हमारे हैं, परिणाम सभी के लिए हैं, सारे संसार के लिए हैं
  • मेरा ये विश्वास दिनों-दिन तब और भी दृढ़ हो जाता है, जब मैं उन देशों के बारे में सोचता हूं, जो विकास की यात्रा में भारत की तरह ही अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं
  • जब मैं उन देशों के सुख-दुख सुनता हूं, उनके सपनों से परिचित होता हूं, तब मेरा ये संकल्प और भी पक्का हो जाता है कि मैं अपने देश का विकास और भी तेज गति से करूं जिससे भारत के अनुभव उन देशों के भी काम आ सकें
  • आज से तीन हजार वर्ष पूर्व, भारत के महान कवि, कणियन पूंगुन्ड्रनार ने विश्व की प्राचीनतम भाषा तमिल में कहा था- “यादुम् ऊरे, यावरुम् केड़िर”
  • यानि “हम सभी स्थानों के लिए अपनेपन का भाव रखते हैं और सभी लोग हमारे अपने हैं”. देश की सीमाओं से परे, अपनत्व की यही भावना, भारत भूमि की विशेषता है
  • भारत जिन विषयों को उठा रहा है, जिन नए वैश्विक मंचों के निर्माण के लिए भारत आगे आया है, उसका आधार वैश्विक चुनौतियां हैं, वैश्विक विषय हैं और गंभीर समस्याओं के समाधान का सामूहिक प्रयास है
  • अगर इतिहास और Per Capita Emission के नजरिए से देखें, तो ग्लोबल वॉर्मिंग में भारत का योगदान बहुत ही कम रहा है. लेकिन इसके समाधान के लिए कदम उठाने वालों में भारत एक अग्रणी देश है
  • एक ओर तो, हम भारत में 450 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हमने इंरटनेशनल सोलर अलायंस स्थापित करने की पहल भी की है

हम उस देश के वासी हैं, जिसने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिएः पीएम मोदी

  • UN पीसकीपिंग मिशन्स में सबसे बड़ा बलिदान अगर किसी देश ने दिया है, तो वो भारत है. और इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी
  • हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं, शांति का संदेश दिया है
  • हम मानते हैं कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है
  • आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर यू.एन. का जन्म हुआ है
  • भारत जिन विषयों को उठा रहा है, जिन नए वैश्विक मंचों के निर्माण के लिए भारत आगे आया है, उसका आधार वैश्विक चुनौतियां हैं, वैश्विक विषय हैं और गंभीर समस्याओं के समाधान का सामूहिक प्रयास है

भारत का अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक ही संदेश- सद्भाव और शांति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘सवा सौ साल पहले भारत के महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में World Parliament of Religions के दौरान विश्व को एक संदेश दिया था. ये संदेश था- "Harmony and Peace and not Dissension" विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का, आज भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यही संदेश है - Harmony and Peace’

भारत 'राइट टू रिप्लाई' ऑप्शन का करेगा इस्तेमाल

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पीएम इमरान खान के भाषण के बाद भारत अब राइट टू रिप्लाई ऑप्शन का इस्तेमाल करेगा.

पीएम मोदी ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का न्यौता किया स्वीकार

पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बांग्लादेश आने का न्यौता दिया. पीएम मोदी ने न्यौता स्वीकार कर लिया है. ये दौरा बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मूजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आने के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी का प्लेन तकनीकि विराम के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में रुकेगा.

(फोटो: ANI)

यूएन में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा दे रही हैं इमरान खान के भाषण का जवाब

भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण का जवाब देते हुए कहा कि यह भाषण काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. भारत की तरफ से प्रथम सचिव विदिश मैत्रा ने कहा, आतंकवाद पर इमरान खान ने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने खुलेआम लादेन का साथ दिया था.

UN में पाकिस्तान को भारत का जवाब

  • पाकिस्तान ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. 1947 में यहां 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो आज 3 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं.
  • जो व्यक्ति एक समय में उस खेल का प्लेयर रहा हो जिसे जेंटलमैन गेम कहा जाता है, वो आज ऐसा भाषण दे रहा है
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, दुनिया को वहां जाकर हालात देखने चाहिए
  • पाकिस्तान ऐसा देश है जो एक ग्लोबल टेररिस्ट को पेंशन देता है

अमेरिका से भारत लौट रहे हैं मोदी, 20 हजार लोग स्वागत के लिए जुटे

अमेरिका का 7 दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद PM नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं. उनके स्वागत के लिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खास तैयारी की गई है. करीब 20 हजार लोग उनके स्वागत के लिए जुटे हैं.

दिल्ली: पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

भारत पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी अमेरिका दौरा खत्म कर भारत पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए हजारों लोग दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जुटे हुए हैं. दिल्ली के सातों सांसद भी यहां मौजूद हैं.

प्लेन से बाहर आते पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

पालम एयरपोर्ट पर कर रहे हैं संबोधित मोदी

  • आज दुनिया की नजर में भारत का मान बढ़ गया है
  • दुनियाभर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है
  • UN में हर किसी की जुबान पर था 'हाउडी मोदी'
  • 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया
  • कल से दुर्गा पूजा का महोत्सव शुरू हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की हृदय पूर्वक बहुत शुभकामना देता हूं.

अमेरिका से भारत लौटेकर पीएम मोदी ने तीन साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक को किया याद

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

आज से 3 साल पहले 28 सितंबर को जवानों के पराक्रम को याद करते हुए मोदी ने कहा-

  • आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था.
  • वो 28 सितंबर भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णिम गाथा लिखने वाला था
  • मैं आज उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं.

अमेरिका से भारत लौटकर PM मोदी ने नवरात्रों की दी बधाई

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2019,07:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT