Home News India राफेल, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर रोजगार तक PM का कांग्रेस पर हमला
राफेल, सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर रोजगार तक PM का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी के पास लोकसभा में पर्याप्त सदस्यों की संख्या है, पीएम के भाषण के बाद होगी वोटिंग
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में पीएम मोदी का भाषण
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
विपक्ष के लगातार हंगामे के बीच पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल मुद्दे पर पीएम ने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पीएम ने अपने पूरे भाषण में आंकड़ों के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
हर महीने रोजगार के आंकड़े जारी करेगी सरकार: पीएम
रोजगार को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं, बिना जानकारी आरोप लगाए जा रहे हैं
ईपीएफ और एनपीएफ के आंकड़े मिलाकर 9 महीने में 50 लाख लोग रोजगार से जुड़े हैं
5 हजार से ज्यादा लोगों ने नई नौकरियां शुरू की
देश के नौजवानों को निराश करके राजनीति की जा रही है
सरकार हर महीने रोजगार के आंकड़े सबके सामने लाएगी
सितंबर 2017 से अबतक 45 लाख नए लोग प्रॉविडेंट फंड से जुड़े हैं
कई प्रोफेशनल संस्थाएं हैं जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, लॉयर्स, आर्किटेक्ट में रजिस्ट्रेशन कराए हैं
इंडिपेंडेंटे सर्वे के मुताबिक 17 हजार नए चार्टर्ड अकाउंटेंट जुड़े हैं, 5000 से ज्यादा ने नई कंपनियां शुरू की है
एक चार्टर्ड कंपनी में 20 लोगों को रोजगार मिला है तो 1 लाख नौकरियां
80 हजार से ज्यादा डॉक्टर, डेंटल सर्जन हर साल निकलते हैं, हर कोई खुद की प्रैक्टिस करे तो 2,40000 नौकरियां
इसी तरह वकीलों में 60 परसेंट वकीलों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू की होगी तो 2 लाख लोगों को रोजगार
2017 में 6 लाख लोगों को रोजगार दिया गया
बैंक, अर्थव्यवस्था पर क्या बोले प्रधानमंत्री
कांग्रेस जब तक सत्ता में थी तब तक बैंकों को लूटने का खेल चलता रहा
आजादी के 60 साल में हमारे देश के बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपए लोन दिया
2008 से 2014 के बीच बैंकों के लोन की रकम 6 साल में 52 लाख करोड़ रुपए हो गई
टेलीफोन बैंकिंग का कमाल था कि 6 साल में 18 लाख से 52 लाख करोड़ लोन बांटे गए,
टेलीफोन जाता था और लोन मिल जाता था
चहेते लोगों को मनमाने तरीके से लोन बांटे गए और देश की बैंक एनपीए के विशाल जंजाल में फंस गई
कैपिटल गुड्स के इंपोर्ट मामले में भयंकर गड़बड़ियां हुई और मनमाने तरीके से लोन बंटे
बैंक लोन फंसे, टैक्स की वजह से क्लिरिएंस में देरी हुई और प्रोजेक्ट लटक गए
कांग्रेस 32 बिलियन डॉलर का कर्ज छोड़कर गई थी. 2014 में बीजेपी की सरकार नहीं आती तो देश के लिए अच्छा नहीं होता.
जीसएटी के बारे में क्या बोले पीएम
जीएसटी के बारे में गुजरात का सीएम रहते हुए कहा था कि राज्यों ने जो फिक्र जताई है उसे हल करिए
उस वक्त की कांग्रेस सरकार राज्यों की फिक्र हल करने को तैयार नहीं थे
कांग्रेस के मुख्यमंत्री उस वक्त बोलते थे मोदी जी आप बोलिए जीएसटी पर हम नहीं बोल पाएंगे
प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने हर दिक्कत खत्म की और जीएसटी लागू हुआ
टीडीपी और आंध्र के विशेष राज्य के मुद्दे पर पीएम
चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात हुई थी, मैंने कहा था आप वाईएसआर के जाल में फंस रहे हो
मैंने कहा था आप बच नहीं पाओगे, वही हो रहा है
झगड़ा वहां का है और उसके लिए सदन का इस्तेमाल किया जा रहा है
चंद्रबाबू नायडू अपनी विफलता छिपाने के लिए आरोप लगा रहे हैं
आंध्र के लोगों को भरोसा दिलाता हूं, राजधानी का काम या किसानों की भलाई में केंद्र मदद से पीछे नहीं हटेगा
मैंने कहा था तेलुगू हमारी मां है, मैंने कहा था उन्होंने (कांग्रेस) बच्चे को बचा लिया मां को बचा लिया
कांग्रेस को न आंध्र प्रदेश मिला और न तेलंगाना मिला
भारत और पाकिस्तान का विभाजन भी कांग्रेस की करतूत
तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्रियों का विवाद चलता रहता था, मुझे भी दखल देना पड़ा
टीआरएस ने परिपक्वता दिखाई और वो विकास में लग गए
कांग्रेस के साथ जाने वाले भी डूबेंगे : पीएम मोदी
कांग्रेस ने सत्य को कुचला है, बार बार कुचला है
यूपीए सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जीएसटी के बाहर रखने का फैसला किया था
चौकीदार है, देश के नौजवानों, किसानों और देश के लोगों के सपनों के भागीदार हैं
अफवाहों को फैलाया जा रहा है और अब तो उसके लिए टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है
एक परिवार की आकांक्षाओं के सामने जो आया उसके साथ दुर्व्यवहार किया गाय
कांग्रेस के साथ जाने वाले भी डूबेंगे, कांग्रेस जमीन से कट चुकी है
सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम ने क्या कहा?
देश के सेनाध्यक्ष के बारे में अपमानित किया गया, सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहा गया, ये देश मंजूर नहीं करेगा
सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहकर सेना को अपमानित किया गया है
गाली देनी है तो मोदी मौजूद है पर सेना को गाली मत दो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राफेल डील पर क्या बोले पीएम मोदी
राफेल विवाद को छेड़कर देश को गुमराह करने का खेल खेला जा रहा है, देश कभी माफ नहीं करेगा
कितना दुखद है कि सदन में लगाए गए आरोप पर दोनों देशों को बयान देना पड़ा और खंडन करना पड़ा
बिना सबूत आरोप लगाए गए, इतना बचकाना काम क्यों करना चाहिए?
राफेल समझौता दो जिम्मेदार देशों के साथ हुआ है, कंपनियों के बीच नहीं और पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है
देश से जुड़े मामलों में जिम्मेदारी से काम करना चाहिए मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं
हम चौकीदार-भागीदार हैं, सौदागर और ठेकेदार नहीं हैं : पीएम
कांग्रेस ने देश में अस्थिरता फैलाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग किया
अविश्वास प्रस्ताव के बाद कहा गया कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं है. (सोनिया गांधी के बयान का उल्लेख)
इन्हीं लोगों ने कई साल पहले दावा किया गया था कि 272 नंबर है, पर बाद में नंबर नहीं मिले
1979 में चौधरी चरण सिंह की सरकार इसी तरह से गिराई गई थी
चंद्रशेखर का भी उसी तरह अपमान किया गया, पहले वादा फिर धोखा
1997 में यही फॉर्मूला अपनाया गया, उन्हें अपमानित किया गया, फिर इंद्रकुमार गुजराल की बारी आई
आंख में आंख डालने की कोशिश जिसने की कांग्रेस ने उनका अपमान किया
चरण सिंह, शरद पवार, प्रणव मुखर्जी, चंद्रशेखर इन सबका क्या हुआ
आंख की बात करने वालों की आंखों का खेल पूरे देश ने देखा है
कांग्रेस ने सत्य को कुचला है, बार बार कुचला है
यूपीए सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जीएसटी के बाहर रखने का फैसला किया था
चौकीदार है, देश के नौजवानों, किसानों और देश के लोगों के सपनों के भागीदार हैं
कांग्रेस का एक ही मंत्र है या तो हम रहेंगे या देश में अस्थिरता रहेगी और अफवाहों का दौर रहेगा
पीएम मोदी ने अपने भाषण में गिनाए ये आंकड़े
एनडीए सरकार ने 18000 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचायी
बैंक को दरवाजे गरीबों के लिए खोले, 32 करोड़ जन-धन खाते खोले गए
माताओं-बहनों के सम्मान के लिए 8 करोड़ शौचालय बनाए गए
उज्ज्वला योजना से 4.5 करोड़ गरीब महिलाओं को फायदा पहुंचाया
2 साल में 5 करोड़ देश वासी गरीबी रेखा से बाहर आए
20 करोड़ देशवासियों को एक रुपए से कम पर बीमा दिया गया
5 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा
किसानों की आय 2022 तक दोगुनी कर दी जाएगी
80,000 करोड़ रुपए खर्च करके 99 सिंचाई योजना को पूर्ण करने का काम कर रहा है
15 करोड़ किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड पहुंचाया
यूरिया में शतप्रतिशत नीम कोटिंग की, जिसका फायदा किसानों को हुआ, यूरिया की कमी दूर हुई
प्रधानमंत्री फसल बीमा का दायरा बढाया गया, 2016-17 में किसानों ने 1300 करोड़ रुपए प्रीमियम दिया और उन्हें 5500 करोड़ राशि पहुंचाई गई
LED बल्ब 40 रुपए में मिल रहा है, और 100 करोड़ एलईडी बल्ब बिक चुके हैं
500 से ज्यादा नगरपालिका और निगमों में एलईडी बल्ब लगाए गए हैं
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां 4 साल में दो से बढ़कर 120 हो गई हैं
मुद्रा योजना में 13 करोड़ नौजवानों को लोन दिया गया है
10,000 से ज्यादा स्टार्टअप युवा चला रहे हैं
डिजिटल ट्रांजैक्शन 41000 करोड़ तक पहुंच गया है
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 42 रैंक सुधार आया
ग्लोबल कंपिटीटिव इंडेक्स में 31 रैंक सुधार हुआ
मेक इन इंडिया और जीएसटी पर भी इनको विश्वास नहीं
भारत दुनिया की छठवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है
5 लाख करोड़ डॉलर की इकनॉमी बनने की दिशा में चल रहे हैं
कालेधन के खिलाफ लड़ाई रुकने वाली नहीं है
टेक्नोलॉजी के माध्यम से 90,000 करोड़ रुपए बचाए गए हैं
2.5 लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर ताले लगाए गए हैं
2.25 लाख शेल कंपनियां नजर में है उनपर कभी भी ताला लग सकता है
बेनामी संपत्ति का कानून 20 साल तक नोटिफाई नहीं हुआ, किसको बचाने की कोशिश थी
बेनामी संपत्ति कानून से 4500 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है
कुनबे को जमाने की कोशिश है: पीएम
बिना तुष्टिकरण, बिना वोटबैंक की राजनीति पर सबका साथ सबके विकास के मंत्र पर काम
कांग्रेस को सलाह- साथियों की परीक्षा जरूर लीजिए पर अविश्वास प्रस्ताव का बहाना मत बनाइए
कांग्रेस जितना अविश्वास सरकार पर करती है, कम से कम उतना विश्वास अपने साथियों पर तो करे
बिना तुष्टिकरण, बिना वोटबैंक की राजनीति पर सबका साथ सबके विकास के मंत्र पर काम
डंके की चोट पर ये कहना कि 2019 में पावर में नहीं आने देंगे, ये बोलना अहंकार है
जो लोगों पर विश्वास नहीं करते वो अहंकार में हैं
2019 में कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनती है तो 'मैं बनूंगा प्रधानमंत्री', लेकिन दूसरों की भी ढेर सारी चाहत है उनका क्या होगा इस पर कंफ्यूजन है
ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, ये कांग्रेस के तथाकथित साथियों का कोर्स टेस्ट है, ट्रॉयल चल रहा है
इस प्रस्ताव के बहाने कुनबे को जमाने की कोशिश की है वो बिखर ना जाए इसकी फिक्र है
मोदी हटाओ एक मात्र मुद्दा है: पीएम मोदी
अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की परिपक्वता का परिचायक
संख्या नहीं है तो अविश्वास प्रस्ताव क्यों
विपक्ष का मोदी हटाओ एक मात्र मुद्दा है
आज देश ने नकारात्मकता की राजनीति को देखा
जिनको मेरी कुर्सी तक पहुंचने का उत्साह था वो मुझे कहने लगे उठो उठो
जिनको लोगों पर विश्वास नहीं, वो अहंकार में हैं
ये कुनबे को जमाने की कोशिश है
बिना वोटबैंक की राजनीति पर सबका साथ सबके विकास के मंत्र पर काम
मैं खड़ा भी हूं और चार साल में जो काम किए हैं उस पर अड़ा भी हूं
ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, ये कांग्रेस के तथाकथित साथियों का कोर्स टेस्ट है
अविश्वास प्रस्ताव पर ये है लोकसभा का गणित
पीएम मोदी के बयान के बाद लोकसभा में वोटिंग होगी. लोकसभा का वर्तमान गणित बीजेपी के साथ है. दरअसल, लोकसभा में कुछ सीट खाली होने के कारण बहुमत का आंकड़ा खिसकर 268 पर पहुंच गया है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को छोड़कर भी बीजेपी के सांसदों की संख्या 272 है. जो बहुमत के आंकड़े से 4 ज्यादा है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में बीजेपी की 272 सीटों के अलावा उसके सहयोगियों दलों की सीटों की संख्या 40 है. ऐसे में एनडीए की कुल ताकत 312 सीटों की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)