Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैंने पिछले 5 साल में रोज एक गैरजरूरी कानून खत्म किया: PM मोदी

मैंने पिछले 5 साल में रोज एक गैरजरूरी कानून खत्म किया: PM मोदी

73वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम कर रहे हैं देश को संबोधित

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी 
i
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते पीएम मोदी 
(फोटोः Twitter/BJP)

advertisement

भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी छठी बार भाषण दे रहे हैं. पीएम के तिरंगा फहराने और उनके संबोधन से जुड़ा हर अपडेट आप इस LIVE ब्‍लॉग में देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

धरती मां को तबाह होने से बचाना है: पीएम मोदी

  • हमने कभी इस धरती के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की
  • हम जो केमिकल इस्तेमाल कर रहे हैं उससे धरती मां तबाह हो रही है
  • मेरी धरती मां को सूखी करने का किसी को हक नहीं है, उसे बीमार बना देने का हक नहीं है
  • किसान केमिकल फर्टिलाइजर के इस्तेमाल को कम करें

डिफेंस में रिफॉर्म के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनाया जाएगा

  • आज मैं घोषणा करता हूं कि हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्टाफ की व्यवस्था करेंगे
  • सीडीएस रिफॉर्म करने में मदद करेगा
  • तीनों सेनाओं के लिए बनाया जाएगा एक पद

हमारे सैनिकों पर हमें गर्व है: पीएम

  • हमारे सैनिकों और सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छा काम किया है
  • उन्होंने हमारे कल को रोशन करने के लिए अपना जीवन खपाया है
  • हमारी तीनों सेनाओं के बीच कॉर्डिनेशन है, हमें उन पर गर्व है
  • आज युद्ध के दायरे बदल रहे हैं, तब हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ आगे बढ़ना होगा

पड़ोसी देश भी आतंकवाद से जूझ रहे हैं

  • आतंकवाद को नष्ट करने में भारत भूमिका अदा करे
  • बांग्लादेश भी आतंकवाद से जूझ रहा है अफगानिस्तान भी जूझ रहा है
  • इसीलिए हमें आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय काम करने होंगे
  • हमारा पड़ोसी अफगानिस्तान चार दिन के बाद आजादी का जश्न मनाएगा
  • आतंक और हिंसा का माहौल बनाने वालों को निस्तोनाबूत करना है

देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने का सपना

  • 5 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी का सपना संजोया है
  • मुश्किल है, लेकिन हमें हमेशा ऊंचे विचार रखने चाहिए
  • ये हवा में नहीं है, आजादी के 70 साल बाद हम 2 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी तक पहुंचे
  • लेकिन पांच साल में ही दो ट्रिलियन से तीन ट्रिलियन तक पहुंच गए
  • ये सपना हर हिंदुस्तानी का होना चाहिए, जब इकनॉमी बढ़ती है तो अवसर पैदा होते हैं

भ्रष्टाचार को हटाने के लिए करने होंगे प्रयास

  • भ्रष्टाचार की बीमारी इतनी गहरी है कि और प्रयास करने होंगे
  • सिर्फ सरकारी नहीं हर स्तर पर प्रयास करने होंगे
  • लगातार प्रयास करने होंगे क्योंकि भ्रष्टाचार बुरी आदत है
  • हमने इसे रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं

देशवासियों ने सपनों के लिए लड़ा चुनाव

इस चुनाव में मैंने देखा था और उस समय कहा भी था कि इस चुनाव में ना कोई नेता, न मोदी और न कोई मोदी का साथी चुनाव लड़ रहा है. बल्कि 130 करोड़ देशवासी अपने सपनों के लिए चुनाव लड़ रहे थे.

मैंने रोज एक कानून खत्म किया: पीएम मोदी

  • हमने गैर जरूरी कई कानूनों को खत्म किया
  • देश के लोगों को पता नहीं होगा कि मैंने हर दिन एक कानून खत्म किया
  • पिछले 10 हफ्तों में 60 गैर जरूरी कानूनों को खत्म किया गया

आज किराने की दुकान में मिलता है पानी

  • 100 साल पहले एक संत ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि पानी किराने की दुकान से मिलेगा
  • आज वाकई में पानी किराने की दुकान से लेते हैं
  • जल संचय का ये अभियान स्वच्छता के अभियान की तरह चलना चाहिए

पीएम मोदी ने की 'जल जीवन मिशन' की घोषणा

  • आज हिंदुस्तान में करीब आधे घर ऐसे हैं जिनमें पीने का पानी नहीं है
  • माताओं-बहनों को पानी के लिए पांच-पांच किलोमीटर जाना पड़ता है
  • हम आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे
  • इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे
  • जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक देश एक चुनाव पर होनी चाहिए चर्चा: पीएम

  • आज हर हिंदुस्तानी कह सकता है- वन नेशन वन कॉस्टिट्यूशन
  • जीएसटी के माध्यम से वन नेशन वन टैक्स के सपने को साकार किया
  • ऊर्जा क्षेत्र में वन नेशन वन ग्रिड
  • वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड को साकार किया
  • आज देश में चर्चा चल रही है कि - एक देश एक चुनाव, ये चर्चा चलनी चाहिए

आर्टिकल 370 जरूरी था तो क्यों नहीं किया परमानेंट?: पीएम मोदी

  • आर्टिकल 370 और 35ए को हटाने के लिए हर कोई समर्थन देता रहा
  • राजनीति के गलियारों में चुनाव के तराजू से तोलने वाले कुछ लोग 370 के पक्ष में वकालत करते हैं
  • उन लोगों को देश पूछ रहा है आर्टिकल 370 इतना जरूरी था, तो 70 साल तक आप लोगों ने उसे परमानेंट क्यों नहीं किया
  • आप भी जानते थे कुछ गलत हुआ है लेकिन आपमें सुधार करने की हिम्मत नहीं थी

आर्टिकल 370 पर बोले पीएम मोदी

  • हर किसी के दिल में ये बात पड़ी थी, लेकिन किसी के आगे आने का इंतजार था
  • देशवासियों ने मुझे ये काम दिया और मैंने उसे पूरा किया
  • 70 साल में हर किसी ने कुछ न कुछ प्रयास किया, लेकिन इच्छित परिणाम नहीं मिले
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों की आकांशा पूरी हो ये हमारा दायित्व है

मुस्लिम बहनों को दिया समान अधिकार

  • आज देश स्वाभिमान के साथ सफलता की नई ऊंचाईयां छू रहा है
  • हमने समस्याओं को जड़ों से मिटाने की कोशिश की है
  • हमारी मुस्लिम बहनों के सिर पर तीन तलाक की तलवार लटकती थी
  • तीन तलाक का भय उन महिलाओं को जीने नहीं देता था
  • हमने तीन तलाक पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया, इसे राजनीतिक तराजू से नहीं तोला जा सकता

निराश लोगों में अब आई है आशा

  • मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली है
  • 2013-14 में हर किसी के चेहरे पर एक निराशा थी, लोग सोचते थे क्या सब कुछ बदल सकता है?
  • 2019 में देशवासियों का मिजाज बदला और निराशा आशा में बदल गई

आर्टिकल 370 को हटाना सपना पूरा होने जैसा: पीएम

आर्टिकल 370 और 35ए को हटाना मेरे सपने पूरे होने जैसा है, इसे हटाकर पटेल के सपनों को पूरा करना जैसा है.

लालकिले पर तिरंगा फहराकर बोले मोदी-

  • आज रक्षाबंधन का भी पर्व है, सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेक शुभकामनाएं
  • देश के कई लोग आज बाढ़ से जूझ रहे हैं.
  • देश के लिए जिन्‍होंने अपनी जान दे दी, उन्‍हें बलिदानियों को मैं आदर के साथ नमन करता हूं
  • जिन्‍होंने देश के लिए योगदान किया, उनका नमन

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले पर फहराया तिरंगा

पीएम नरेंद्र मोदी लालकिला पहुंचे, सेना की सलामी ली

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिला पहुंचकर सेना की सलामी ली. अब वे तिरंगा फहराने वाले हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. वे थोड़ी ही देर में लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करने वाले हैं.

किन बातों पर होगा पीएम का जोर

पीएम नरेंद्र मोदी इस भाषण में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने पर विशेष जोर दे सकते हैं. साथ ही पीएम मोदी जिन विषयों पर बोल सकते हैं, उनमें मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे ‘आयुष्मान भारत’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और अंतरिक्ष मिशन से जुड़े प्रोजेक्ट हैं. 2019 में एनडीए को भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस लाने के लिए भी देशवासियों को धन्यवाद दे सकतेे हैं. मोदी सरकार में हो रहे सभी विकास कार्यों पर मोदी चर्चा कर सकते हैं.

Published: 15 Aug 2019,07:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT