advertisement
मोदी सरकार के आज 4 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए. पीएम मोदी ने एक 3 मिनट का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं. वहीं पीएम मोदी ने एक ट्वीट में देश की जनता का आभार भी जताया है.
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ नीयत, सही विकास
पीएम ने एक ट्वीट में लिखा- '2014 में हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है. 125 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.’
पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा- 'मेरी सरकार पर भरोसा रखने के लिए मैं जनता का आभारी हूं. आपका प्यार और समर्थन ही हमारी सरकार की प्रेरणा और ताकत है. हम इसी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे.'
जहां एक तरफ मोदी सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, तो वहीं कांग्रेस आज पूरे देश में विश्वासघात दिवस मना रही है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाई सिब्बल ने ट्वीट किया-
4 साल के बाद
ना अच्छे दिन
ना सच्चे दिन
अब आगे बढ़ेंगे तेरे बिन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)