Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के विकास को बताया HIRA मॉडल का नतीजा

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के विकास को बताया HIRA मॉडल का नतीजा

मोदी नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया
i
प्रधानमंत्री मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया
(फोटो- ट्विटर) 

advertisement

त्रिपुरा राज्य का विकास (एचआईआरए- हीरा ) HIRA मॉडल की वजह से हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो पिछली बार यहां आये थे तो, एच- हाईवे, आई -आईवे, आर- रेलवे, और ए- एयरवे की बात की थी.

राज्य के धीमे विकास के लिए पीएम ने पिछली सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने नई सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार विकास की रफ्तार बढ़ाने में जुटी हुई है.

पिछले 11 महीने में राज्य का बढ़ी विकास की रफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 4.5 साल में केंद्र सरकार ने पर्याप्त फंड जारी किया, लेकिन उस समय यहां की सरकार ने राज्य का कोई विकास नहीं होने दिया.

उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह महीने में यहां जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. नई सरकार शानदार काम कर रही है. अब तक इस सरकार ने 2 लाख गैस कनेक्शन, 20,000 से ज्यादा लोगों के घरों का निर्माण और 1.25 लाख से ज्यादा शौचालय का निर्माण किया है. गरीबों के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों- असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे हैं. सबसे पहले पीएम मोदी ईटानगर पहुंचे और वहां जनसभा की. दौरे के अगले चरण में वे गुवाहाटी पंहुचे. इसके बाद दौरे के आखिरी पड़ाव में मोदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे.

त्रिपुरा से प्रधानमंत्री मोदी का भाषण

अरुणाचल प्रदेश में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 4000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की आधारशिला रखी(फोटो- ट्विटर) 
  1. होलांगी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
  2. लोहित जिले के तेजु में रिमोट कंट्रोल से 125 करोड़ के अपग्रेडेड एयरपोर्ट का उद्घाटन
  3. सेला टनल का शिलान्यास
  4. 24 /7 - डीडी अरुणप्रभा चैनल का उद्घाटन
  5. 110 मेगा वाट की पारे जलविद्युत परियोजना देश को समर्पित
  6. जोते में (FTII) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया संस्थान की आधारशिला रखी
  7. रिमोट से राज्य के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण संबंधित 50 योजनाओं का उद्घाटन
  8. राज्य में बेहतर विद्युतीकरण के लिए ट्रांसमिशन लाइन लगाने के लिए 3000 करोड़ की राशि स्वीकृत
  9. इसके अलावा 132/33 किलो वाट के 7 इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन और 33/11 किलो वाट के 24 इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन का शिलान्यास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असम के चांगसारी में PM मोदी की रैली

ये है कार्यक्रम

पूर्वोत्तर में नरेंद्र मोदी के दौरे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से होगी. प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पीएम मोदी सुबह रैली करेंगे. वे ईटानगर के आईजी पार्क में विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वे ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट, सिला सुरंग के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

इसके बाद पीएम असम आएंगे. गुवाहाटी में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर गैस ग्रिड की आधारशिला रखेंगे. यह ग्रिड सरकार की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत पूरे पूर्वोत्तर में सस्ती गैस उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री कामरूप, सचर, हेलाकांडी और करीमगंज जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की भी आधारशिला रखेंगे.

गुवाहटी में अमीनगांव में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि असम की रैली में पीएम मोदी विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी अपनी राय जाहिर करेंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे का आखिरी पड़ाव अगरतला होगा. मोदी अगरतला के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में गार्जी बेलोनिया रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह रेल मार्ग त्रिपुरा को दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया से जोड़ेगा. मोदी नर्सिंगगढ़ में त्रिपुरा प्रौद्योगिकी संस्थान के नए कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे अगरतला में महाराजा वीर बिक्रम हवाई अड्डे पर महाराजा वीर बिक्रम किशोर मणिक्य बहादुर की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.
शाम को मोदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जनसभा करेंगे.

ये भी पढ़ें - जलपाईगुड़ी में बोले PM मोदी- ममता बंगाल की माटी को बदनाम कर रही हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2019,09:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT