Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM Modi In Japan: क्वाड बैठक, सुनक-लूला से द्विपक्षीय वार्ता.. तस्वीरों में दौरा

PM Modi In Japan: क्वाड बैठक, सुनक-लूला से द्विपक्षीय वार्ता.. तस्वीरों में दौरा

PM Modi In Japan: पीएम मोदी ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में न्यूक्लियर पीड़ितों को पुष्पांजलि अर्पित की | Photos

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi In Japan</p></div>
i

PM Modi In Japan

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

Narendra Modi Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जापान (Japan) दौरे का आज यानी 21 मई को तीसरा दिन है. पीएम मोदी हिरोशिमा पीस मेमोरियल (Hiroshima Peace Memorial) पहुंचे, जहां 78 साल पहले परमाणु बम हमले में मारे गए लोगों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ द्विपक्षीय बैठक की. जिसमें उन्होंने व्यापार, नवाचार, विज्ञान जैसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार, 21 मई को जापान के हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क में पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें कि पीस पार्क न्यूक्लियर अटैक में हुए पीड़ितों की याद में बनाया गया है. वहीं पीएम मोदी के साथ अन्य नेताओं ने भी परमाणु हमले में मारे गए हिरोशिमा के लोगों को श्रद्धांजलि दी.

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिन की शुरुआत शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा करके की. यहां उन्होंने प्रदर्शनों का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने गेस्ट बुक पर हस्ताक्षर भी किए.

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

पीएम मोदी इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर लिखा- आज सुबह हिरोशिमा में पीस मेमोरियल म्यूजियम और हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क गया.

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

बता दें कि पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान दौरे पर हैं. जी-7 समूह में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. यह दुनिया के सबसे अमीर लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं जापान ने जी-7 की अपनी अध्यक्षता के तहत, भारत और सात अन्य देशों को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है.

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की. 

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बैठक की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने व्यापार, नवाचार, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. बता दें कि इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी रणनीतिक साझेदारी की. साथ ही उन्होंने भारत-यूके एफटीए वार्ता में प्रगति की भी समीक्षा की.

(फोटोः ट्विटर/Narendra Modi)

20 मई को हिरोशिमा में  PM मोदी ने क्वाड देशों के राष्ट्राध्क्षों के साथ मुलाकात की. G-7 Summit के मौके पर क्वाड की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, 'हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी.'

(फोटोःभारतीय विदेश मंत्रालय)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा से भी मुलाकात की.

(फोटोःभारतीय विदेश मंत्रालय)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT