advertisement
राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी बेहद आक्रामक मूड में नजर आए. पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब भारत ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर बम की धमकियों से डरने की नीति को छोड़ दिया है, क्योंकि भारत ने अपने परमाणु हथियार 'दीवाली के लिए नहीं रखे है'.
इससे पहले मोदी ने गुजरात के पाटण में भी जनसभा के दौरान पाकिस्तान को लेकर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आये. पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप पर हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच 27 फरवरी को हवाई टकराव हुआ था, जिसमें भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का विमान पड़ोसी देश में जा गिरा और उन्हें पकड़ लिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने एक मार्च की रात को पायलट को रिहा कर दिया था. इसका जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पायलट को पकड़ने के बाद विपक्ष ने इस पर उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पाकिस्तान को आगाह किया कि अगर हमारे पायलट के साथ कुछ भी हुआ तो आप दुनियाभर में बताते रहेंगे कि मोदी ने आपके साथ यह किया.’’
मोदी ने कहा, ‘‘एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने दूसरे दिन कहा कि मोदी ने 12 मिसाइल तैयार रखी हैं और कहा कि हमला हो सकता है और स्थिति बिगड़ जाएगी. पाकिस्तान ने दूसरे दिन पायलट को लौटाने का ऐलान कर दिया, नहीं तो वह ‘कत्ल की रात’ होने जा रही थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने यह कहा, मेरे पास अभी कहने के लिए कुछ नहीं है. जब वक्त आएगा तो मैं इसके बारे में बोलूंगा.’’
ये भी पढ़ें - आंध्र,पंजाब,केरल, तमिलनाडु को मोदी से ज्यादा राहुल पसंद: सर्वे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)