Bengaluru-Mysuru Expressway In Pics: 75 मिनट में 118 Kms,PM मोदी करेंगे शुभारंभ

Bengaluru Mysuru Expressway 118 किलोमीटर लंबा है. इसके निर्माण में कुल 8480 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगलुरु-मैसूरु हाईवे लप-275 पर स्थित है.</p></div>
i

बंगलुरु-मैसूरु हाईवे लप-275 पर स्थित है.

(फोटो: नितिन गडकरी/नरेंद्र मोदी/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को 10-लेन वाले बेंगलुरु-मैसूर हाईवे (Bengaluru-Mysuru Express Way) का उद्घाटन करेंगे. 118 किलोमीटर लंबी हाईवे के निर्माण में कुल 8480 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस एक्सप्रेस-वे के चालू होने से बेंगलुरु और मैसूर के बीच यात्रा तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट पूरी हो जाएगी. इसमें 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेलवे ओवरब्रिज है.

ये एक्सप्रेस-वे भारतमाला योजना के तहत बना है.

(फोटो: नितिन गडकरी/ट्विटर)

हाईवे दो भाग में बना है. पहला बेंगलुरु-निदघट्टा (58 किमी) और दूसरा निदाघट्टा-मैसूर (61 किमी).

(फोटो: नितिन गडकरी/ट्विटर)

हाईवे को दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) ने बनाया है.

(फोटो: नितिन गडकरी/ट्विटर)

मार्च 2018 में रखी गई थी परियोजना की आधारशिला.

(फोटो: नितिन गडकरी/ट्विटर)

प्रोजेक्ट को अक्टूबर 2022 में पूरा होना था.

(फोटो: नितिन गडकरी/ट्विटर)

हाईवे पर बाइक, ऑटो और अन्य धीमी गति वाले वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी.

(फोटो: नरेंद्र मोदी/ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT