advertisement
एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन के ट्रायल में गड़बड़ी की रिपोर्ट सामने आने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(SII) की तरफ से गुरुवार को वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर होंगे. वो वहां डेवलप हो रही कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे.
ये वैक्सीन भारत में 'कोविशील्ड' नाम से उपलब्ध होगी. SII को सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से प्री-क्लिनिकल टेस्ट के लिए इस वैक्सीन के प्रोडक्शन की इजाजत मिल चुकी है.
दरअसल, एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन में मैन्युफैक्चरिंग एरर स्वीकार किया, जो कि उनके प्रयोगात्मक COVID-19 वैक्सीन के प्रारंभिक परिणामों और डोजिंग के बारे में सवाल उठा रहा है.
हालांकि SII के ताजा बयान के मुताबिक COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है और भारतीय ट्रायल सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सुचारू रूप से आगे बढ़ रहे हैं.
बता दें, पीएम मोदी ने मंगलवार को कई राज्यों मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीन जैसे मुद्दों पर चर्चा की और कहा था कि पूरी तरह सुरक्षित वैक्सीन को ही इस्तेमाल की इजाजत मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)