advertisement
तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नीदरलैंड पहुंचे पीएम मोदी ने हेग के जुइडरपार्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. भारत से ताल्लुक रखने वाले करीब तीन हजार लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी के साथ की. उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कहा, “का हाल बा”.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रवासी भारतीयों ने भारतीय संस्कृति को जिंदा बनाए रखा है. उन्होंने कहा कुछ भारतीय डेढ़ सौ साल पहले नीदरलैंड आये होंगे और कुछ हाल ही में आए होंगे. लेकिन इन सबके दिलों में कहीं न कहीं हिंदुस्तान अभी भी बसता है. हेग में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे पासपोर्ट के रंग बदल सकते हैं लेकिन हमारे खून का रिश्ता नहीं बदल सकता.
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अपने कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना भी साधा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)