advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से बात कर कुंभ को आगे प्रतीकात्मक रखने की अपील की है. बता दें हरिद्वार में जारी कुंभ में कई साधु-संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने फोन पर अवधेशानंद का हालचाल जाना.
बता दें हरिद्वार में चल रहे कुंभ से बड़े पैमाने पर साधु-संतों और आम लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदेव देवाचार्य भी कुंभ में कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिनका बाद में जबलपुर में निधन हो गया. अ
वहीं कुछ अखाड़ों ने कुंभ मेला के समापन की बात पर नाराजगी भी जताई है. तीन बैरागी अणि अखाड़ों ने इस पर आपत्ति जताई है.
उन्होंने इसे अखाड़ा परिषद की कुव्यवस्था करार दिया है. बैरागी अखाड़ों का कहना है कि निरंजनी और आनंद अखाड़े माफी मांगे, ऐसा ना करने की स्थिति में बैरागी अखाड़ों ने इनसे नाता तोड़ने की धमकी दी है.
बता दें इससे पहले मेलाधिकारी हरिद्वार कुंभ, दीपक रावत ने कहा था कि प्रशासन ने 30 अप्रैल तक के लिए सारी व्यवस्थाएं की हैं.
पढ़ें यह भी: T-20 World Cup:कोरोना के बीच BCCI ने 9 जगहों पर तैयारी रखने को कहा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)