advertisement
शिवसेना नेताओं ने आज महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान किया है. पीएम मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र में करीब 41,000 करोड़ रुपये की आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई है. दो दिन पहले सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर करारा हमला किया और राफेल मुद्दे पर इसे ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान करार दिया.
कोस्टल रोड के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री को आमंत्रण न दिए जाने के चलते बीजेपी के नगर सेवकों ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था, इसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर कई योजनाओं का भूमि पूजन करने पहुंच रहे हैं . अब शिवसेना ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बहिष्कार करने का फैसला किया है.
शिवसेना के कल्याण के प्रोग्राम में प्रोटोकॉल के अनुसार मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को निमंत्रण भेजा गया है. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना कोटे से MSRDC मिनिस्टर हैं. इसी तरह पुणे में शिवसेना के मंत्री विजय शिवतरे को भी पुणे मेट्रो के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल अनुसार आमंत्रण दिया गया था. लेकिन शिवसेना की ओर से अधिकृत तौर पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक दोनों ही प्रोग्राम में शिवसेना का कोई भी नेता शिरकत नहीं करेगा. पीएम मोदी मंगलवार सुबह मुंबई पहुंच रहे हैं और यहां एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचेंगे और उसके बाद राजभवन में एक किताब 'टाइमलेस लक्ष्मण' का विमोचन करेंगे.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-पांच की लागत 8,416 करोड़ रुपये है. 24.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे. इस रूट से से 2.29 लाख लोगों के रोजाना सफर करने की उम्मीद है.दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग-नौ 10.3 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें आठ स्टेशन होंगे और इसकी लागत 6,607 करोड़ रुपये है. दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुंबई नगर निगम क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण करेगा.
राफेल मुद्दे पर शिवसेना का बीजेपी पर वार,कहा-‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)