advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान पीएम अपने गृह राज्य गुजरात के नवसरी में दिव्यांगों को 11 हजार उपकरण बांटेंगे.
इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एम मोदी के हाथों से 7.5 करोड़ की लागत के किट बांटे जाएंगे. इन किटों को केंद्र सरकार खरीदेगी.
दिव्यांगों को 11 हजार सहायक उपकरण बांटने के रिकॉर्ड के अलावा तीन अन्य रिकॉर्ड बनाने पर भी सरकार की नजर है.
इससे पहले जनवरी में इसी तरह का प्रयास पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुआ था, जहां 10,200 दिव्यांगों को साहयक उपकरण बांटे गए थे. लेकिन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करने के तरीके को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इंडिया यह रिकॉर्ड बनते- बनते रह गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)