Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘तीन तलाक’ को न बनाएं हिंदू-मुस्लिम मुद्दा: पीएम मोदी

‘तीन तलाक’ को न बनाएं हिंदू-मुस्लिम मुद्दा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दिवाली वीर जवानों और सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बधाई संदेश भेजने का आग्रह किया

द क्विंट
भारत
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
i
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
null

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने कई योजनाओं की शुरुआत की. इन योजनाओं में 1500 किमी लंबी गैस पाइपलाइन और रेल पटरियों का दोहरीकरण भी शामिल हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के महोबा में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्‍होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण न करने की अपील की.

पीएम मोदी ने बीएसपी और समाजवादी पार्टी को भी अपने निशाने पर लिया.

'वोटबैंक के लिए न करें ट्रिपल तलाक का इस्तेमाल'

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ संगठन वोट बैंक पॉलिटिक्स के चलते महिलाओं को उनके अधिकार से दूर रखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक को हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा न बनाएं, बल्कि यह महिला अधिकार का मुद्दा है.

प्रधानमंत्री का BSP और SP पर हमला

मोदी ने एसपी और बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा, “दोनों पार्टियों की ताकत आपस में शिफ्ट होती रहती है, इसलिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर कभी एक्शन नहीं लेतीं.”

समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान पर पीएम मोदी ने कहा, “इस बार एक तरफ वे हैं, जिनको अपना परिवार बचाना है. दूसरी तरफ वे हैं, जिनको कुर्सी पकड़नी है. तीसरी तरफ हम हैं, जिन्हें सिर्फ यूपी बचाना है.”

'दिवाली पर जवानों को भेजें संदेश'

पीएम मोदी ने कहा, "मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है कि इस दिवाली पर वीर जवानों और सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बधाई संदेश भेजें."

किसानों के साथ हुआ अन्याय

मोदी ने कहा, "बुंदेलखंड में किसानों के साथ अन्याय हुआ है. किसान इस जमीन से सोना उगा सकते हैं, लेकिन यहां तो पानी ही नहीं है. यहां ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने बारे में ही सोचा. किसी दूसरे व्यक्ति के बारे में कभी नहीं सोचा.''

‘बीजेपी को मिलेगा चुनाव में बहुमत’

पीएम मोदी ने अगले यूपी चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया. उन्‍होंने कहा, '' पिक्चर बिल्कुल साफ है. 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह यूपी में भी हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे.''

बनारस को मिला गैस पाइपलाइन का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन परियोजना ‘ऊर्जा गंगा’ की शुरुआत की. वाराणसी के निवासियों को दो साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है. उसके बाद अगले एक साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

कई और योजनाओं का भी शिलान्यास

पीएम मोदी ने व्यस्त इलाहाबाद-वाराणसी सेक्शन पर रेलवे पटरियों को दोहरा करने जैसी परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई. यहां डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स (डीएलडब्ल्यू) का विस्तार और पूरी तरह वातानुकूलित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का शिलान्यास भी हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Oct 2016,09:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT