advertisement
पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाले के मामले में एक और जान चली गई. सोमवार 21 अक्टूबर को मुंबई में 73 साल की भारती सदरंगणी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. पीएमसी बैंक मामले में ये अभी तक पांचवी मौत है. इस बीच मंगलवार 22 अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पीएमसी खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है.
पीएमसी बैंक में गड़बड़ी के शिकायतों के बाद रिजर्व बैंक ने सितंबर के अंत में बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगा दी थी, जिसके कारण बैंक के ग्राहकों को भारी परेशानी से जूझना पड़ा था. इसके बाद से अब तक बैंक में खाता रखने वाले 4 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 3 की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि एक ने आत्महत्या कर ली थी.
दूसरी तरफ मंगलवार को मुंबई में ही पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. ये सभी पीएमसी बैंक से पैसे निकालने पर लगाई गई आरबीआई की कड़ी लिमिट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बैंक घोटाले के सदमे में मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की.
आरबीआई ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि वो जल्द ही इसका कोई समाधान निकालेगा और 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस या प्रेस रिलीज के जरिए इसका ऐलान करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)