advertisement
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की बची हुई प्रॉपर्टी को भी अब बेचा जाएगा. पीएमएलए कोर्ट ने बैंकों को माल्या की प्रॉपर्टी और अन्य बाकी चीजों को बेचने की इजाजत दे दी है. बैंक इसे बेचकर अपना कुछ पैसा वसूल सकते हैं.
पीएमएलए कोर्ट की तरफ से इजाजत मिलने के बाद अब बैंक माल्या की करोड़ों की रियल स्टेट प्रॉपर्टी और अन्य चीजों को बेचने की तैयारी करेंगे. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से बताया गया है कि माल्या को कुल 5600 करोड़ रुपये का लोन चुकाना है. अब तक हमें इसके लिए प्रॉपर्टी सेल करने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद पैसा वसूल सकते हैं.
बता दें कि विजय माल्या करीब 9 हजार करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट का अरोपी है. उसने भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ का लोन लिया और उसके बाद विदेश भाग गया. फिलहाल माल्या यूके में है.
ईडी ने माल्या की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. माल्या ने विदेशों में भी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसे ईडी कुर्क कर चुकी है. हालांकि कई कोशिशों के बावजूद माल्या को भारत नहीं लाया जा सका है. भारतीय एजेंसियां और सरकार लगातार इसकी कोशिश में जुटी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)