Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेहुल चोकसी का सीबीआई को जवाब, दिल की बीमारी है इसलिए नहीं आऊंगा

मेहुल चोकसी का सीबीआई को जवाब, दिल की बीमारी है इसलिए नहीं आऊंगा

मेहुल चोकसी ने भारत नहीं आने का दिया बहाना

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाला  के आरोपी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक मेहुल चोकसी
i
देश के सबसे बड़े बैंक घोटाला के आरोपी और गीतांजलि ज्वेलर्स के मालिक मेहुल चोकसी
(फोटो: YouTube screen grab)

advertisement

पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने भारत आने से साफ इनकार कर दिया है. सीबीआई को भेजे जवाब में चोकसी ने दो टूक कह दिया है कि वो फिलहाल यात्रा करने की स्थिति में नहीं है.

सीबीआई ने मेहुल चोकसी को पूछताछ के लिए मौजूद रहने को कहा था इस पर फरार डायमंड कारोबारी ने जवाब दिया कि उसकी इन दिनों उसकी सेहत ठीक नहीं रहती इसलिए लंबी यात्रा नहीं कर सकता.

मेहुल चोकसी का सीबीआई को जवाब

फरवरी के पहले हफ्ते से मेरी दिल की बीमारी का इलाज चल रहा है और अभी इसमें लगातार देखरेख की जरूरत है, इसलिए यात्रा करना मुमकिन नहीं

मेहुल चोकसी ने भारत में जांच के लिए नहीं पहुंच पाने की एक और वजह बताई है...

मेरा पासपोर्ट सस्पेंड है. मैं एक और बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि मुंबई पासपोर्ट ऑफिस ने मुझे अब तक पासपोर्ट सस्पेंड करने की कोई वजह नहीं बताई है. मुझे ये भई नहीं बताया गया है कि मैं किस तरह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीआई और एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी दोनों ही पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच कर रहे हैं.

मेहुल चोकसी और उसका भांजा नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 12 हजार 700 करोड़ रुपये के घोटाला के आरोपी हैं. घोटाला उजागर होने के पहले ही दोनों विदेश फरार हो गए हैं. मुंबई की अदालत ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी के फरार होने के बाद ईडी ने गीतांजलि जेम्स और इसके चोकसी की 1200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है. मेहुल इस घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का मामा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2018,01:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT