PNB घोटाला कितना बड़ा, आंकड़ों से समझिए

पंजाब नेशनल बैंक की 2017 में 1320 करोड़ नेट इनकम थी यानी घोटाला सालभर की नेट इनकम का आठ गुना है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
PNB में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला
i
PNB में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला
  (फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का नया घोटाला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है.

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक कुछ चुनिंदा अकाउंट के जरिए फ्रॉड हुआ है. हालांकि बैंक ने ये जानकारी नहीं दी है कि इस फ्रॉड का कितना असर बैंक पर पड़ेगा. साथ ही इस फ्रॉड में शामिल लोगों के नाम का खुलासा भी नहीं किया है.

इस खबर के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में बुधवार को करीब 8 परसेंट की गिरावट हुई है. यहां आंकड़ों से समझिए, कितना बड़ा है पीएनबी घोटाला.

2017 की कमाई का 8 गुना बड़ा घोटाला

पंजाब नेशनल बैंक की 2017 में 1320 करोड़ नेट इनकम थी यानी घोटाला साल भर की नेट इनकम का आठ गुना है. पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले का एक और मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था जिसमें एक ज्वैलर ने कथित तौर पर पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी गारंटी के पत्रों के जरिए 2800 करोड़ रुपए का लोन ले डाला था. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि इन दोनों घोटालों का आपस में संबंध है या नहीं. लेकिन उस वक्त भी बैंक ने कहा था कि वो मामले की जांच कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2018,08:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT