Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला: छापेमारी जारी, सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी जांच की अर्जी

PNB घोटाला: छापेमारी जारी, सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी जांच की अर्जी

कहीं दुबई में तो नहीं छिपा है नीरव मोदी?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएनबी घोटाले में जांच के सिलसिले में 34 जगहों पर छापेमारी 
i
पीएनबी घोटाले में जांच के सिलसिले में 34 जगहों पर छापेमारी 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

लगभग 11,400 करोड़ के पीएनबी घोटाले की जांच एसआईटी से कराने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं. दिल्ली के दो वकीलों ने यह याचिका दायर की है, इस बीच, सीबीआई ने सोमवार को इस स्कैम के मामले में 39 जगहों पर छापेमारी की. इनमें से 10 ठिकाने मुंबई के हैं. अब तक स्कैम के सिलसिले में 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

सीबीआई ने सोमवार को डायमंड कारोबारी और इस स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के कंपनी की चीफ फाइनेशियल ऑफिसर (CFO) से पूछताछ की. साथ ही पीएनबी के ब्रैडी रोड ब्रांच में तलाशी ली.

नीरव की कंपनी के सीएफओ समेत 13 लोगों से पूछताछ
सीएफओ विपुल अंबानी से पांच घंटे पूछताछ
मुंबई में पीएनबी के ब्रैडी रोड ब्रांच समेत कई जगहों पर सीबीआई छापे
अब तक 5716 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
नीरव के ठिकाने का पता नहीं, कई जगह छापे
न तो बेल्जियम और न ही अमेरिका में नीरव का सुराग

सोमवार को भी पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के सिलसिले में छापेमारी का दौर जारी रहा. मुंबई में ब्रैडी रोड ब्रांच समेत 39 जगहों पर छापेमारी की गई. साथ ही सीबीआई ने नीरव मोदी कंपनी से सीएफओ विपुल अंबानी से पूछताछ की. समझा जाता है की अंबानी के पास नीरव के ट्रांजेक्शन की जानकारी है.

सोमवार को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने यानी सीवीसी ने पंजाब नेशनल बैंक के आला अफसरों और वित्त मंत्रालय ने स्कैम के मामले में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. सीवीसी ने इसके लिए दिस दिन का वक्त दिया है. सोमवार को सुबह पीएनबी और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीवीसी के अधिकारियों की बैठक हुई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुबई में तो नहीं छिपा है नीरव मोदी?

एजेंसियां नीरव मोदी का ठिकाना तलाश रही है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह बेल्जियम में है या अमेरिका में. कुछ खबरों में कहा गया था कि नीरव अमेरिका के एक पांच सितारा होटल में छिपा है. जबकि कुछ खबरों में कहा गया है कि वह बेल्जियम में है. एक अन्य खबर में कहा गया है कि वह दुबई में छिपा है.

आसान नहीं नीरव मोदी को भारत लाना

नीरव मोदी को भारत लाना आसान नहीं होगा. भारत के उन देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी हो सकती है लेकिन नीरव को तभी लाया जा सकता है जब घपला दोनों देशों में अपराध होगा.

ये भी पढ़ें- बैंकों की गलती और घोटाले की मार, हर भारतीय को भरने पड़े 8000 रुपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT