PNB घोटालाः सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च को होगी सुनवाई

पीएनबी घोटाला मामले में पल-पल की हर जानकारी यहां

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएनबी मामले की सभी जानकारी यहां
i
पीएनबी मामले की सभी जानकारी यहां
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सरकार ने पीआईएल का किया विरोध

केंद्र ने पीएनबी घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट में कराने की मांग करने वाली जनहित याचिका का विरोध किया. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायालय को बताया कि जांच शुरू हो गई है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. न्यायालय ने कहा कि वह आज पीएनबी घोटाला मामले में याचिका पर कुछ नहीं कह रहा है और मामले में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी

केंद्र के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए याचिका

जनहित याचिकाकर्ता विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पूरे देश देख रहा है और अदालत को केंद्र को कम से कम नोटिस जारी करना चाहिए क्योंकि सरकार ने पिछले कुछ समय में विजय माल्या से संबंधित मामले में कुछ भी नहीं किया है.

16 मार्च को होगी सुनवाई

पीएनबी घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च को सुनवाई होगी

चार्जशीट दाखिल होने के बाद करेंगे मोदी की देश वापसी पर होगा फैसला

मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में विजय अग्रवाल ने कहा कि वो देश के बाहर है, लेकिन वो इस बात की जानकारी नहीं देंगे कि नीरव मोदी किस देश में है. उन्होंने कहा, एफआईआर से कुछ पता नहीं चल रहा है, चार्जशीट आने के बाद फैसला किया जाएगा कि क्या करना है.

बैंक पर वकील ने उठाए सवाल

बैंक आफिसर्स यूनियन ने जांच की मांग की

आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि पीएनबी धोखाधड़ी मामले में इस बैंक के बोर्ड और केंद्रीय बैंक आरबीआई की भूमिकाओं की भी जांच होनी चाहिए. एसोसिएशन ने जारी बयान में कहा है कि पीएनबी मामले में घपला इतने साल तक बगैर रोक-टोक कैसे चलता रहा यह पता लगाने के लिए पीएनबी के बोर्ड और आरबीआई के स्तर पर संभावित चूकों की जांच भी होनी चाहिए.

बीजेपी ने चोकसी की तस्वीर पर टीएमसी से जवाब मांगा

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी से मेहुल चोकसी के साथ राज्य के वित्त मंत्री की अमित मित्रा की तस्वीर पर स्पष्टीकरण मांगा है. चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 11,300 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी है और जनवरी के पहले हफ्ते में देश छोड़ कर जा चुका है. राज्य बीजेपी नेतृत्व ने मित्रा और चोकसी की तस्वीर जारी की और दावा किया है कि यह तस्वीर कुछ साल पहले मुंबई में एक व्यापारिक सम्मेलन के दौरान ली गयी थी.

पीएनबी का जीएम गिरफ्तार

सीबीआई ने 11,400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक रैंक के एक अधिकारी राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया. जिंदल अगस्त 2009 से मई 2011 के दौरान पीएनबी की ब्रैडी रोड शाखा के हेड थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विपुल अंबानी गिरफ्तार

सीबीआई ने पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी की कंपनी के सीएफओ विपुल अंबानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. खबरों में कहा गया है कि नीरव मोदी ग्रुप के तीन और मेहुल चोकसी ग्रुप के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- PNB घोटाला: नीरव मोदी की कंपनी का CFO विपुल अंबानी गिरफ्तार

120 शेल कंपनियों की ईडी जांच जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 120 शेल कंपनियों की जांच कर रहा है, जो कथित तौर पर आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के प्रमुख मेहुल चोकसी से संबंधित हैं. वहीं, आयकर अधिकारियों ने दावा किया है कि मोदी से जुड़ी दो कंपनियों को साइप्रस, मॉरीशस और सिंगापुर की कंपनियों से 2013 और 2014 के बीच 555 करोड़ रुपये मिले हैं.

गीतांजलि जेम्स के पास इंडसइंड बैंक का भी कुछ पैसा फंसा हुआ है

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने कहा है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर नीरव मोदी के पास उसकी कोई भी राशि नहीं फंसी है. हालांकि गीतांजलि जेम्स के पास उसका कुछ पैसा फंसा है लेकिन वह भी पीएनबी घोटाले में जारी गारंटीपत्रों से संबंधित नहीं है.

बैंक ने शेयर बाजार से कहा, ‘‘पीएनबी द्वारा जारी गारंटीपत्रों से जुड़ा उसका कोई भी ऋण नीरव मोदी के पास नहीं है.

सप्रीम कोर्ट में 23 फरवरी को होगी सुनवाई

पीएनबी घोटाला मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी. दरअसल इस घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. घोटाले की जांच एसआईटी से कराने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं थीं.

मूडीज ने भी समीक्षा में डाला

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी रेटिंग में कटौती के लिए पीएनबी को समीक्षा में डाल दिया है.

फिच ने दिये पीएनबी की रेटिंग में कटौती के संकेत

रेटिंग एजेंसी फिच ने 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को ‘रेटिंग वाच निगेटिव' श्रेणी में रख दिया. यह पीएनबी की रेटिंग घटाने का संकेत हो सकता है. फिच ने कहा है कि इस घोटाले से बैंक की छवि को धक्का पहुंचा है और इसका पूंजी बाजार पर भी असर हुआ है

पीएनबी अधिकारियों से पूछताछ

पीएनबी घोटाला मामले की जांच में पूछताछ के लिए पंजाब नेशनल बैंक और गीतांजलि के 30 कर्मचारी मुंबई स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Feb 2018,12:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT