Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इन 3 ‘घोटालेबाजों’ की कब होगी घर वापसी, तारीख कौन बताएगा?

इन 3 ‘घोटालेबाजों’ की कब होगी घर वापसी, तारीख कौन बताएगा?

विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी के घोटाले, देश से फरार कैसे हो गए, कब होगी इनकी घर वापसी

अभय कुमार सिंह
भारत
Published:
इन 3 ‘घोटालेबाजों’ की कब होगी घर वापसी
i
इन 3 ‘घोटालेबाजों’ की कब होगी घर वापसी
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

बैंकों में जमा आपके और हमारे पैसों पर 'डकैती' हुई है. पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. इस घोटाले के सभी आरोपी एक-एक करके देश छोड़कर फरार हो गए हैं. इसके बाद सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया. देश के बड़े अमीरों में शुमार और मामले के मुख्य आरोपी डायमंड कारोबारी नीरव मोदी की संपत्ति को सीज करने की घोषणा कर दी गई है.

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में उनके न्यूयॉर्क या स्विट्जरलैंड में होने की बात कही जा रही है. कुल जमापूंजी बात यही है कि कर्ज में डूबे देश के सरकारी बैंकों को एक और झटका लगा है, साथ ही आरोपी भी कानून के शिकंजे से दूर विदेशी वादियों की सैर करने चला गया है.

घोटाले के बाद विदेश भाग जाने का ये पहला मामला नहीं है. शराब कारोबारी विजय माल्या, क्रिकेट को आईपीएल 'गिफ्ट' करने वाले ललित मोदी इसके बड़े उदाहरण हैं. बता दें कि नीरव, माल्या और ललित मोदी को मिलाकर कुल 21 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है.

नीरव मोदी, घोटालेबाज नंबर 01

विजय माल्या और ललित मोदी से एक कदम आगे निकल गए डायमंड व्यापारी नीरव मोदी. गुजराती मूल के नीरव मोदी बेल्जियम में पले-बढ़े हैं. अपने अंकल के साथ डायमंड ज्वेलरी का कारोबार उन्होंने सीखा और जल्द ही इस सेक्टर के सबसे बड़ी खिलाड़ी बन गए. नीरव का स्टोर ‘अर्गायल’ गुलाबी हीरे के लिए भारत का इकलौता डिस्ट्रीब्यूटर है.

नीरव मोदी भारत छोड़ विदेश पहुंच चुके हैं(फोटोः Twitter)
अब आरोप है कि साल 2011 से ही वो बैंकों को धोखा देते आ रहे हैं. मोदी और उसके सहयोगी पीएनबी के मुंबई में स्थित एक ब्रांच से एलओयू (LoU) लेते थे. इसी आधार पर उन्हें विदेशों में दूसरे बैंकों से आसान शर्तों पर ऊधार मिल जाता था. ऐसे में कर्ज लेकर विदेश में माल खरीदकर उसे भारत भेजा जाता था. यहां प्रोसेसिंग होती थी और फिर सामानों को आखिर में एक्सपोर्ट कर दिया जाता था.

ये एलओयू फर्जी थे और इस तरह उसके आधार पर लिया गया कर्ज भी फर्जी. खास बात ये है कि सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले नीरव 7 साल से घोटाला भी करते रहे, और लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क में इनकी मौजमस्ती भी जारी रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजय माल्या, घोटालेबाज नंबर 02

देश के सबसे बड़े शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार हैं. फिलहाल, लंदन में रह रहे हैं. 2 मार्च 2016 को देश छोड़कर गायब होने वाले विजय माल्या के प्रत्यर्पण की तमाम कोशिशें जारी हैं. लेकिन करीब 2 साल बीत जाने के बाद भी ये दूर की कौड़ी ही दिखती है.

विजय माल्या पर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है. (फाइल फोटो: IANS)

बता दें कि विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को साल 2014 में देश का सबसे बड़ा नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित कर दिया गया, क्योंकि किंगफिशर 4 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज चुकाने में नाकाम रहे थे.

सीबीआई ने अक्टूबर, 2015 में विजय माल्या और उनकी कंपनी पर छापे मारे. मामला आईडीबीआई बैंक और किंगफिशर के बीच लोन का था. इसी साल नवंबर में किंगफिशर एयरलाइंस के लिए बैंकों ने ई-नीलामी का फैसला किया.

करीब 7 हजार करोड़ के कर्ज वसूली के लिए ये कदम उठाया गया था. गिरफ्तारी की तलवार लटक ही रही थी कि 3 महीने में ही देश से 'गोली' हो गए विजय माल्या. पार्टियां, म्यूजिक मस्ती और टूर्नामेंट बदस्तूर जारी है, बस जगह भारत से लंदन शिफ्ट हो गया है.

ललित मोदी, घोटालेबाज नंबर 03

क्रिकेट को आईपीएल जैसे मलाईदार टूर्नामेंट देने वाले ललित मोदी भी फरार हैं. साल 2010 में उन्होंने भी देश छोड़ दिया था. ललित पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले चल रहे हैं और वो फिलहाल ब्रिटेन में रहते हैं.

क्रिकेट को आईपीएल जैसे मलाईदार टूर्नामेंट देने वाले ललित मोदी भी फरार हैं.(फोटो: Facebook)

समय-समय पर पार्टियों और सेमिनारों की तस्वीरें भी जारी करते हैं, ट्विटर पर तो उनकी प्रजेंस जबरदस्त है, सिर्फ कानून के ही शिकंजे में नहीं आ पाते हैं, वो भी देश के कानून. आईपीएल के शुरुआती सालों में 2008 से 2010 तक वो इस टूर्नामेंट के कमीश्नर रहे. 2010 में ही उनपर एक कंपनी को फायदा पहुंचाना का आरोप लगा. ललित मोदी पर 425 करोड़ रुपये के फेमा के उल्लंघन का आरोप है. लेकिन वो विदेश में आराम कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT