advertisement
शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस हादसे में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं DRM दिल्ली, इंजीनियरिंग मेंबर, रेलवे बोर्ड और GM नॉदर्न रेलवे को छुट्टी पर भेज दिया गया है. हादसे की वजह ट्रैक में खराबी बताई जा रही है. शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी.
दांबुला वनडे में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 9 विकेट से जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए थे. जवाब में धवन के 132 और कोहली के 82 रनों की मदद से केवल 28.5 ओवर में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दी थी.
रविवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट एक घंटे के लिए बंद रहा. इस वजह से कई देसी-विदेशी उड़ानों के रूट बदलने पड़े. बताया जा रहा है एक पायलट के ड्रोन को एयरपोर्ट के ऊपर उड़ता देखने के बाद ऑपरेशन्स एक घंटे के लिए रोकने पड़े थे.
रविवार को मुंबई के एक कार्यक्रम में बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि नोटबंदी से अलगाववादियों और नक्सलियों के कारनामे धीमे हो गए हैं. इनके संगठन फंड की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं विकास दर पर बोलते हुए जेटली ने कहा कि सरकार फिलहाल 7-7.50 फीसदी विकास दर से खुश नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखा जाएगा.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की श्रीलंका में पेड़ लगाते हुए एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों एक गार्डन में पेड़ लगा रहे हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें घेरे खड़े हुए हैं. अनुष्का विराट से मिलने के लिए कैंडी पहुंची हैं. श्रीलंका सीरीज से पहले दोनों न्यूयार्क में छुट्टियां बिताकर लौटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Aug 2017,07:29 AM IST