Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विदेशी बच्ची के बाद मां भी PM मोदी से बोली-प्लीज इंडिया बुला लीजिए

विदेशी बच्ची के बाद मां भी PM मोदी से बोली-प्लीज इंडिया बुला लीजिए

पोलैंड की रहने वाली मां और बेटी ने पीएम मोदी से भारत आने के लिए मदद मांगी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पोलैंड की रहने वाली मां और बेटी ने पीएम मोदी से भारत आने के लिए मदद मांगी है
i
पोलैंड की रहने वाली मां और बेटी ने पीएम मोदी से भारत आने के लिए मदद मांगी है
(फोटो: ट्विटर/Marta Kotlarska)

advertisement

11 साल की बच्ची के बाद अब उसकी मां ने पीएम मोदी से अपनी बेटी के लिए मदद की गुहार लगाई है. पोलैंड की रहने वाली मार्ता कोतलारस्का (Marta Kotlarska) ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी बेटी भारत नहीं लौट पाने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रही है. इससे पहले मार्ता की बेटी Alicja Wanatko ने पीएम मोदी और नए विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखकर भारत आने की इजाजत मांगी थी.

मार्ता कोतलारस्का ने अपनी बेटी अलिक्जा वानतको की एक पेंटिंग ट्वीट करते हुए लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर हमारी मदद कीजिए. मेरी बेटी अलिक्जा डिप्रेशन का शिकार होती जा रही है. हमारी गलती की वजह से हम ज्यादा समय नहीं रुक पाए. हमें वीजा के लिए जरूरी कागजात सौंपने से इंकार कर दिया गया. मैं ऐसी स्थिति में गृह मंत्रालय से एनओसी लेने की कोशिश कर रही थी लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया."

Alicja फिलहाल अपनी मां के साथ कंबोडिया में हैं. उनकी मां Marta Kotlarska को ज्यादा दिन रहने के कारण ब्लैकलिस्ट कर दिया था. Marta बी-2 वीजा पर भारत आई थीं. मार्ता को इस साल 24 मार्च को बेंगलुरु के केमपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उस समय वापस भेज दिया गया था, जब वो अपने भारतीय वीजा के रिन्युबल के लिए गई थीं. वह श्रीलंका से यहां आई थीं. उन्हें इस शर्त पर एंट्री दी गई थी कि वो अपनी बेटी को लेने के बाद देश छोड़ देंगी.

बेटी अलिक्जा ने अपने लेटर में क्या लिखा था

अलिक्जा ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा था-

मैं आपकी मदद चाहती हूं. मुझे और मेरी मां को वापस इंडिया आने में मदद करें. भारतीय नागरिक नहीं होने के बावजूद, वो हमारा घर है और मैं वहां स्कूल जाती हूं. मां पांच साल पहले हिंदुस्तान आई थी, जब मैं 6 साल की थी और तभी से वहां रह रही थी. मेरे पिता ने हमें छोड़ दिया है, और हम तभी से अपनी जिंदगी दोबारा बनाने में संघर्ष कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Alicja गोवा में रहती थीं, जहां वो गोशाला में बतौर वालंटियर काम करती थीं. उन्होंने लिखा कि वो गोवा और उसकी खूबसूरती को काफी मिस करती हैं.

बच्ची की मां को भारत सरकार ने किया है ब्लैकलिस्ट(फोटो: ट्विटर/Marta Kotlarska)

PM को इसलिए लिखी चिट्ठी

विदेश मंत्री और पीएम को लिखे खत में Alicja ने कहा, “हमारी मदद करें और हमें ब्लैकलिस्ट से हटाएं ताकि हम वापस से खुश हो सकें. मैं शिव और नंदा देवी से प्रार्थना करूंगी कि वो हमारी मदद करें.”

(फोटो: ट्विटर/Marta Kotlarska)

Alicja ने कहा कि वो पीएम मोदी को चिट्ठी इसलिए लिख रही हैं, क्योंकि वो सबसे पॉवरफुल शख्स हैं जो उनको और उनकी मां को वापस भारत ला सकते हैं.

Marta ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी गुजारिश थी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT