Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लक्खा सिधाना पर सूचना के लिए पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

लक्खा सिधाना पर सूचना के लिए पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है
i
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है
(फाइल फोटो: Facebook) 

advertisement

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले में फरार मुख्य आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम का ऐलान किया है. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने सिधाना के तलाश में जुटी है. इस सिलसिले में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी की जा रही है.

26 जनवरी को हुई हिंसा की घटना में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा है. इसके अलावा, जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये नकद ईनाम देने का ऐलान किया गया है.

बहरहाल, दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को बाद में लाल किले की हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन है लक्खा सिधाना?

सिधाना पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव का रहने वाला है. सिधाना ने किसान आंदोलन के जरिए अपनी राजनीति चमकाने का सपना देखा था. वह किसानों के आंदोलन के माध्यम से राजनीति में बड़ा नाम कमाने की चाहत पाले हुए है.

बताया जा रहा है कि वो 25 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में काफी सक्रिय रहा है और आंदोलन को गति देने के लिए उसका रुख भी आक्रामक रहा है.

सिधाना, जो किसी समय पर गैंगस्टर रह चुका है, वह अब खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता दर्शाकर राजनीति में प्रवेश करने का लक्ष्य रखे हुए है. 2012 के विधानसभा चुनावों से पहले उसे कई मामलों में बरी कर दिया गया था, जिसे पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, जिसका नेतृत्व कभी मनप्रीत सिंह बादल ने किया था, जो कि फिलहाल पंजाब में कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री हैं. 

दीप सिद्धू को पुलिस ले गई लाल किला

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच 13 फरवरी को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए एक्टर दीप सिद्धू और आरोपी इकबाल सिंह को लाल किले ले गई थी. सिद्धू और इकबाल गणतंत्र दिवस पर हुई किसान ट्रेक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई घटनाओं के आरोपी हैं.

पुलिस का कहना है कि दीप सिद्धू 26 जनवरी को हुई लाल किले में हुई हिंसा और तोड़फोड़ का एक 'मुख्य खिलाड़ी' है. पुलिस ने सिद्धू को 8 फरवरी की रात करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT