Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PUBG खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसा,गुजरात में 10 लोग गिरफ्तार

PUBG खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसा,गुजरात में 10 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PUBG स्क्रीनशॉट)
i
null
(फोटो: PUBG स्क्रीनशॉट)

advertisement

मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम PUBG खेलने के लिए राजकोट पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. गुजरात सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राज्य के कई जिलों में PUBG को बैन कर दिया है.

पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इस मामले में अब तक 12 केस दर्ज किए गए हैं. राजकोट में 6 मार्च को PUBG को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘’हमारी जानकारी में आया है कि PUBG गेम युवाओं के अंदर हिंसक व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है. इस गेम का युवाओं की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुधवार को राजकोट स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SGO) ने तीन युवाओं को पुलिस मुख्यालय के पास गिरफ्तार किया था. SGO पुलिस इंस्पेक्टर रोहित रावल ने बताया, ''हमारी टीम ने इन युवाओं को रंगे हाथों पकड़ा था. वे PUBG गेम खेलते पाए गए, इसके बाद उनको कस्टडी में ले लिया गया.''

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हम संदेश देना चाहते हैं कि PUBG बैन का नोटिफिकेशन सिर्फ कागज पर नहीं रहेगा.'' PUBG की लत किशोरों और युवाओं में तेजी से फैलती जा रही है. इससे अपराध बढ़ रहे हैं. जालंधर में 15 साल के एक किशोर ने PUBG एसेसरीज खरीदने के लिए अपने पिता के अकाउंट से 50 हजार रुपये चुरा लिए थे.

साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के हाथ में मोबाइल नहीं देना चाहिए. साथ ही अपने अकाउंट को पासवर्ड और पिन से सुरक्षित रखना चाहिए. जालंधर की घटना में बच्चे ने पिता के मोबाइल से पैसे दोस्त के पेटीएम में ट्रांसफर किए थे और इस पैसे से PUBG एसेसरीज खरीदा गया था. ऐसे में पैरेंट्स को भी सावधान रहने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2019,11:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT