advertisement
साल 2019 के आम चुनाव नजदीक आते ही राम मंदिर को लेकर कई बातें होनी शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद पर एक फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर रिलीज होने के एक दिन बाद ही फिल्म विवादों में घिर गई है. मुंबई में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
रजा एकेडमी के सदस्यों की तरफ से मंगलवार को मुंबई में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एकेडमी की तरफ से दर्ज कराए गए बयान में कहा गया है कि इस फिल्म से सुन्नी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश हुई है.
आम तौर पर राम मंदिर को लेकर सुर्खियों में रहने वाले वसीम रिजवी ने राम मंदिर विवाद को लेकर यह फिल्म बनाई है. उन्होंने सोमवार को इसका ट्रेलर लॉन्च किया था.
रिजवी के मुताबिक, फिल्म में उन्होंने दिखाया है कि कैसे विदेशी फंडिंग से देश में तनाव फैलाया जाता है. फिल्म में एक मौलवी को यह सब करते हुए दिखाया गया है.
बता दें कि रिजवी ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि फिल्म में किसी भी विशेष धर्म को टारगेट नहीं किया गया है. इसमें हलाला और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को भी दर्शाया गया है. अगले महीने फिल्म को रिलीज करवाने की तैयारी चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)