Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP पुलिस की ठांय-ठांय के बाद ‘तमंचे’ पर चेकिंग का वीडियो वायरल

UP पुलिस की ठांय-ठांय के बाद ‘तमंचे’ पर चेकिंग का वीडियो वायरल

यूपी पुलिस का एक और वायरल वीडियो इसकी खूब किरकिरी करा रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बदायूं में पुलिस बंदूक दिखा कर वाहन चेकिंग कर रही है
i
बदायूं में पुलिस बंदूक दिखा कर वाहन चेकिंग कर रही है
(फोटो : ट्विटर )

advertisement

बदायूं में पिस्तौल दिखा कर वाहन चेकिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बदायूं में बगरैन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया ने वाहन चेकिंग के दौरान पिस्तौल तान कर हैंड्सअप कहने से लोग दहशत में आ गए.वीडियो वायरल होने पर बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने सफाई दी और कहा कि पुलिस क्रिमिनल मेंटलिटी के लोगों से बचने के लिए यह कवायद कर रही थी.

चौकी इंचार्ज कह रहे हैं हैंड्स-अप

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल कुमार चौकी पुलिस के साथ बगरैन-वजीरगंज मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह लोगों की तलाशी भी ले रहे हैं. लेकिन इस दौरान वह खुद पिस्तौल तान कर या फिर सिपाहियों से रायफल तनवाकर लोगों की तलाशी ले रहे हैं. जैसे ही कोई बाइक सवार आता दिखाई दे रहा है. सिपाही राइफल तान सामने खड़ा हो जा रहा है. चौकी इंचार्ज बाइक सवार को हैंड्स-अप करने को कह रहे हैं.

किसी-किसी बाइक सवार पर खुद चौकी इंचार्ज अपनी पिस्तौल ताने दिखाई दे रहे हैं. इससे बाइक सवार दहशत में आ गए हैं. कुछ बुरी तरह घबराए भी दिखे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मामले में बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि असल में कोई घटना होने पर पुलिस साधारण तरीके से चेकिंग शुरू कर देती है. इस दौरान कुछ क्रिमिनल माइंड वाले लोग पुलिस पर गोली चला देते हैं. जिले में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. इसी वजह से वाहन चेकिंग के दौरान पिस्तौल तानने का एक डेमो किया गया था. इससे लोगों में एक संदेश जाएगा.

यूपी पुलिस की ठांय-ठांय

हाल के दिनो में यूपी पुलिस की कारगुजारियां सुर्खियां बनती रही हैं. पिछले दोनों दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक दारोगा मुठभेड़ के दौरान मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाल रहा था.

इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस की खूब किरकिरी हुई. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के जमकर मजे लिए गए. लेकिन पुलिस विभाग ने अपने इस मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले दारोगा को सम्मानित करने का फैसला लिया है.यूपी पुलिस का मानना है कि दारोगा ने विषम हालातों में भी हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया. बंदूक जाम हो जाने की स्थिति में भी दारोगा मौके पर डटा रहा. दारोगा ने 'घेरो-घेरो' और 'ठांय-ठांय' की आवाज निकालकर गन्ने के खेत में जा छिपे बदमाशों पर मानसिक दवाब बनाया और सहयोगियों का मनोबल बढ़ाया.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संभल पुलिस ने दारोगा मनोज कुमार को सम्मानित किए जाने के लिए डीजीपी को सिफारिश भेजी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2019,05:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT